BCCI ने शुरू की टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर की तलाश, इन कंपनियों को किया बैन, IEOI जारी

421
BCCI issue tender for the lead sponsor of Team India, IEOI issued, latest cricket news
File Photo
Advertisement

मुंबई। BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के राइट्स के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। ड्रीम-11 के लीड स्पॉन्सर से हटने के बाद बोर्ड को नए सिरे से कवायद करनी पड़ रही है। हालांकि इस बार लीड स्पॉन्सर के लिए बोर्ड ने कई तरह की कंपनियों को पहले ही बैन कर दिया है।

BCCI के अनुसार अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नाेग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे, ऐसी किसी कंपनी को बिड में शामिल नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने मंगलवार को लीड स्पॉन्सर के लिए इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट रिलीज कर दिया है। इसे खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। वहीं टेंडर भरने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है।

Kieron Pollard ने 8 गेंदों में जड़े सात छक्के, 220 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, गेंदबाज बेहाल

प्रतिबंधित ब्रांड कैटेगरीज

  • एथलीजर एंड स्पोर्ट्सवियर मैन्युफैक्चरर
  • अल्कोहल
  • सट्टेबाजी
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर)
  • तंबाकू
  • जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे

Mitchell Starc ने टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

ड्रीम-11 को खत्म करना पड़ा कॉन्ट्रैक्ट

IND vs AUS 2nd Test LIVE: भारत ने ली ऑस्ट्रेलिया पर लीड, क्रीज पर रहाणे और जडेजा

दरअसल, अभी तक ड्रीम-11 Team India का लीड स्पॉन्सर था। कंपनी ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हाल ही में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को केंद्र सरकार ने कानून बनाकर बैन कर दिया। ड्रीम-11 का कोर बिजनेस यही था। लिहाजा कंपनी को अपना अधिकांश काम-काज समेटना पड़ा। इसी के चलते टीम इंडिया की लीड स्पॉन्सरशिप भी कंपनी ने बीच में ही छोड़ दी।

AFG vs UAE: गेंद और बल्ले से बने दनादन रिकॉर्ड, अफगानिस्तान की यूएई पर बड़ी जीत

इससे पहले बॉयजू था टीम इंडिया के साथ

मार्च 2023 तक बायजू टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर था। टीम के खिलाड़ियों के जर्सी पर सामने की ओर कंपनी का नाम लिखा दिखता था। BCCI के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो चुका है। यही वजह है कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी के साथ मैदान पर उतरी थी। बायजू के बाद ही ड्रीम-11 की एंट्री हुई थी, लेकिन ये भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी।

Share this…