BCCI ने शुरू की नए कोचेज की तलाश, मांगे आवेदन; इन नामों की चर्चा

478
BCCI invites applications for batting and bowling coaches, latest sports update
Advertisement

मुंबई। BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नए कोचिंग स्टाफ की तलाश में हैं और बीसीसीआई ने गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच, स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल डिपार्टमेंट के लिए आवेदन मंगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्ट क्लास तेज गेंदबाज ट्रॉय कूली साल 2021 में एनसीए के गेंदबाजी कोच बने थे। उनका तीन साल का कार्यकाल खत्म हो चुका था और वह कार्यकाल विस्तार पर थे।

नितिन पटेल ने दिया था इस्तीफा

इस बात की संभावना है कि ट्रॉय कूली की जगह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह ले सकते हैं। वह पहले उनके साथ काम भी कर चुके हैं। मेडिकल टीम के प्रमुख नितिन पटेल समेत स्टाफ के कई सदस्यों के जाने के बाद कई पद खाली हैं। पटेल ने मार्च में पद से इस्तीफा दिया था। स्पिन गेंदबाजी कोच साइराज बहुतुले भी जा चुके हैं और अब राजस्थान रॉयल्स के सहयोगी स्टाफ में हैं। BCCI सूत्रों के अनुसार फिलहाल कोचिंग स्टाफ की काफी कमी है जिसके बाद आवेदन मांगे गए है।

Asia Cup से बाहर हुए ऋषभ पंत, शुभमन गिल के खेलने पर भी संशय

वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल हो रहा खत्म

Team India: BCCI ने मांगे बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और हेड कोच के आवेदन

एनसीए के एक और कोच सितांशु कोटक नेशनल टीम के साथ जुड़ चुके हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का सीओई प्रमुख के तौर पर कार्यकाल इस साल के आखिर में खत्म हो रहा है और समझा जाता है कि वह इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। ऐसी संभावना है कि उन्हें 2027 वनडे विश्व कप तक पद पर बने रहने के लिए बोला जाए। BCCI द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है।

Duleep Trophy 2025 : सेंट्रल जोन की कमान ध्रुव जुरेल के पास, राजस्थान से मानव, खलील, दीपक टीम में शामिल

आवेदन भेजने की 20 अगस्त है आखिरी तारीख

BCCI ने तीन प्रमुख पदों के लिए इश्तेहार दिया है। जिसमें कहा गया है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के पद के लिए उम्मीदवार पूर्व फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल क्रिकेटर होना चाहिए, जिसके पास बीसीसीआई  लेवल दो या तीन का कोचिंग सर्टिफिकेट हो। बल्लेबाजी कोच के पद के लिए न्यूनतम पांच साल का प्रदेश या एलीट युवा स्तर पर कोचिंग अनुभव मांगा गया है। वहीं गेंदबाजी कोच के लिए भी इतना अनुभव जरूरी है। हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस के पद के लिए उम्मीदवार के पास खेल विज्ञान या संबंधित विषय में मास्टर्स (डॉक्टरेट को तरजीह) और न्यूनतम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

Share this…