ऋषभ पंत और विराट कोहली को BCCI ने दिया ब्रेक

0
491

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को BCCI ने ब्रेक दिया है। पंत श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। दोनों घर चले गए हैं। कोहली और पंत को 10 दिन के लिए आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे टी-20 में शानदार अर्धशतक ठोका था, जिसके कारण टीम इंडिया को जीत मिली थी।

Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली !!

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज लखनऊ में होंगी शुरू 

इससे पहले शुक्रवार को ये खबर आई थी कि कोहली 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। यह सीरीज लखनऊ में शुरू होगी। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को बाकी दो मुकाबले खेले जाएंगे।

IND W vs NZ W: तीसरा वनडे मैच में भारत को शिकस्त देकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

समय-समय पर बायो बबल से खिलाड़ियों को मिलेगा ब्रेक

BCCI सूत्रों ने कहा, ‘कोहली शनिवार सुबह अपने घर चले गए। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। BCCI ने फैसला किया था कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले रेगुलर खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा, जिससे उनका वर्कलोड मैनेज हो सके और मानसिक सेहत का ध्यान रखा जा सके। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। वहीं, पंत ने सिर्फ 28 गेंद में 52 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में ऋषभ मैन ऑफ द मैच भी थे।

IPL 2022 : SRH को तगड़ा झटका, टीम के असिस्टेंट कोच Simon Katich ने दिया इस्तीफा

24 फरवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज

BCCI ने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान पहले ही कर दिया है। श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

रोहित बनेंगे टेस्ट के कप्तान?

BCCI के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि सिलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच सब चाहते हैं कि रोहित शर्मा टेस्ट टीम के भी कप्तान बनें। उन्होंने कहा था कि रोहित के टेस्ट कप्तान बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए टीम के चयन के बाद किया जाएगा। हिटमैन पहले से ही वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here