IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान

0
991
Advertisement

IND vs ENG Test Series: ऑस्ट्रेलिया फतह करने वाले 9 खिलाड़ी शामिल

मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली IND vs ENG टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम के 9 खिलाड़ियों को इंग्लैंड सीरीज के लिए चुना गया है। हालांकि टी नटराजन टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इसी तरह नवदीप सैनी चोट के कारण बाहर हुए हैं। वहीं आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या की 29 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

Brisbane Test Live: सबसे बड़ी जीत, भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से छीनी सीरीज

चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए टीम में जगह मिली है। जबकि ईशांत शर्मा की भी वापसी हुई है। लेकिन सिडनी टेस्ट को डा करवाने वाले हनुमा विहारी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वाशिंगटन सुंदर को भी आॅस्टेलिया में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्हें टीम में जगह दी गई है।

ब्रिस्बेन जीत के मायने, World Test Championship में टॉप पर पहुंचा भारत

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ) के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जानी है। 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। सीरीज के आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि 3 वनडे मैचों की सीरीज पुणे में खेली जाएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए इंग्लैंड के भारत दौरे के सभी मैच कुल 3 मैदानों पर ही खेले जाने हैं।

Mohammed Siraj: टीम इंडिया का नया सितारा

IND vs ENG सीरीज के लिए भारतीय टीम

ओपनिंग: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल
मिडिल ऑर्डर: चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर
स्पिनर: आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल
स्टैंडबाय: केएस भारत (विकेटकीपर), अभिमन्य ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चाहर

Messi पर लग सकता है 12 मैचों तक का प्रतिबंध 

IND vs ENG : टी20 मैचों का शिड्यूल

12 मार्च- पहला टी20, अहमदाबाद
14 मार्च- दूसरा टी20, अहमदाबाद
16 मार्च- तीसरा टी20, अहमदाबाद
18 मार्च- चौथा टी20, अहमदाबाद
20 मार्च- पांचवा टी20, अहमदाबाद

वनडे सीरीज का शिड्यूल

23 मार्च- पहला वनडे, पुणे
26 मार्च- दूसरा वनडे, पुणे
28 मार्च- तीसरा वनडे, पुणे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here