BCCI ने बदला बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

0
537
BCCI changed the schedule of T20 series against Bangladesh and England
Advertisement

मुंबई। BCCI: Team India की बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज के एक मैच की मेजबानी ग्वालियर को सौंपी गई है। ग्वालियर 2010 के बाद पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के भी दो टी20 मुकाबलों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टी20 छह अक्तूबर को धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन अब BCCI के नए शेड्यूल के अनुसार यह मैच ग्वालियर में होगा। दरअसल, धर्मशाला स्टेडियम में इस समय नवीनीकरण का काम चल रहा है। यही कारण है कि मैच को ग्वालियर शिफ्ट कर दिया गया। यह मुकाबला अब ग्वालियर के नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही इस स्टेडियम का उद्घाटन होगा।

Vinesh Phogat मामले में फैसला क्यों टाल रहा है CAS

इंग्लैंड सीरीज के भी दो वेन्यू की अदला-बदली

बांग्लादेश के अलावा BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के भी दो वेन्यू की अदला-बदली की है। इस सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी चेन्नई को करनी थी, लेकिन अब वह दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगी। वहीं कोलकाता में सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना था लेकिन अब यहां सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने पहले (22 जनवरी 2025) और दूसरे (25 जनवरी 2025) टी20 मैच की तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ से गणतंत्र दिवस से जुड़ी व्यवस्थाओं के कारण यहां होने वाले मैच की तारीख बदलने का आग्रह किया था। जिसके बाद कोलकाता को 22 जनवरी को होने वाले पहले मैच की मेजबानी दे दी गई।