मुंबई। BCCI : ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारत को 1-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही ड्रेसिंग रूम की अंदरूनी बातें बाहर आने पर BCCI ने सख्त कदम उठाते हुए टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बड़े बदलाव कर दिए हैं।
हालांकि टीम ने हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद BCCI ने सहायक कोच अभिषेक नायर को मात्र आठ महीने के कार्यकाल के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया। सूत्रों के अनुसार, बीजीटी के बाद रिव्यू मीटिंग में टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने BCCI को ‘ड्रेसिंग रूम लीक्स’ की शिकायत दी थी।
Hockey : भारतीय महिला हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इसी महीने, तैयारियों को धार देने में जुटी टीम
❌ नायर और दिलीप की छुट्टी, रिप्लेसमेंट नहीं
BCCI ने नायर के साथ ही फील्डिंग कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को भी हटा दिया है। हालांकि इन पदों पर नए कोच नियुक्त नहीं किए जाएंगे। बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले से ही टीम के साथ जुड़े हैं, वहीं दिलीप की जिम्मेदारियां सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे संभालेंगे।
सोहम देसाई की जगह अब दक्षिण अफ्रीका के फिटनेस एक्सपर्ट एड्रियन लि रू टीम इंडिया से जुड़ेंगे। वे पहले पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ भी काम कर चुके हैं। IPL के बाद वे आधिकारिक रूप से भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। BCCI के साथ उनका करार तय हो चुका है।
Rajasthan अंडर-14 क्रिकेट टीम घोषित, खुषवर्धन सिंह कप्तान, कौस्तुब धनकड़ उपकप्तान नियुक्त
👥 सपोर्ट स्टाफ में कटौती की तैयारी में BCCI
टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में सपोर्ट स्टाफ की भूमिका अहम होगी। इस बात के संकेत पहले ही मिल चुके थे कि BCCI टीम में बदलाव के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ में भी कटौती करने जा रहा है।
टी. दिलीप और सोहम देसाई पिछले तीन वर्षों से टीम के साथ थे। हाल ही में BCCI ने एक नया दिशानिर्देश जारी किया था जिसमें कहा गया कि तीन साल से ज्यादा काम कर चुके सहयोगी स्टाफ को बदला जा सकता है। हालांकि, अभिषेक नायर को सिर्फ आठ महीने ही हुए थे।
टीम के मौजूदा सपोर्ट स्टाफ में ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियो कमलेश जैन, मसाजर अरुण कनाडे, चेतन कुमार, राजीव कुमार, टीम ऑपरेशन्स मैनेजर सुमित मल्लापुरकर, सिक्योरिटी मैनेजर सहित कई अन्य सदस्य शामिल हैं।
MI vs SRH: दोनों टीमों में सितारों की भरमार, गेंद-बल्ले में होगी जंग जोरदार
📋 केंद्रीय अनुबंध में भी आ सकते हैं बदलाव
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में BCCI के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की टीम प्रबंधन के साथ बैठक हुई थी, जिसमें केंद्रीय अनुबंध (Central Contracts) को लेकर अहम चर्चाएं हुईं। 22 मार्च को कोलकाता में हुए आईपीएल उद्घाटन समारोह के दिन BCCI की एपेक्स कमेटी ने महिला टीम के अनुबंध को लेकर निर्णय लिया था, जिसे दो दिन बाद जारी कर दिया गया।
हालांकि, पुरुष टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों के नाम हटाए जा सकते हैं। BCCI इसे IPL 2025 के फाइनल (25 मई) के बाद जारी कर सकता है, क्योंकि इसके तुरंत बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी।