Asia Cup 2025 : भारत का खेलने से इनकार! BCCI की दो टूक; पाक से जुड़े आयोजन में खेलना संभव नहीं

387
BCCI, Asia Cup 2025, India may refuses to play, ACC Chief Pakistan Connection, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 : आतंक की सरपरस्ती में लगे पाकिस्तान को अब भारत ने क्रिकेट के मैदान पर भी जवाब देना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई Asia Cup 2025 के आयोजन को रद्द करने की तैयारी में है। इस संबंध में बीसीसीआई के स्तर पर तैयारी हो चुकी है। सिर्फ औपचारिक ऐलान करना बाकी है।

दरअसल, एशिया कप 2025 का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा किया जाता है। इस समय पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी एसीसी के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में बीसीसीआई नहीं चाहती कि टीम इंडिया ऐसे किसी भी टूर्नामेंट में खेले, जिसका आयोजन पाकिस्तान से जुड़ा हो।

Athletics : सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए जयपुर एथलेटिक्स टीम का सलेक्शन ट्रायल 8 जून को

भारत में होना है Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 का आयोजन इस साल भारत में ही होना है। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि देशहित में ये लगभग तय हो चुका है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट फील्ड पर कोई संबंध नहीं होंगे। यही कारण है कि बीसीसीआई एशिया कप 2025 में भाग नहीं लेने पर विचार कर रही है। ऐसा हुआ तो पूरा टूर्नामेंट ही रद्द करना पड़ सकता है क्योंकि अगर टीम इंडिया एशिया कप नहीं खेलेगी तो स्पॉन्सरशिप पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा। यही कारण है कि टूर्नामेंट रद्द भी किया जा सकता है।

KL Rahul ने आईपीएल 2025 में रचा इतिहास, विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला

ACC को दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो। यह देश की भावनाओं का मामला है। हमने एसीसी को अपने फैसले के बारे में बता दिया है और भारत सरकार के संपर्क में हैं।

IPL 2025: प्लेऑफ के तीन स्पॉट बुक, चौथे के लिए रेस में तीन टीमें; ऐसे है समीकरण

इमर्जिंग वुमन एशिया कप भी नहीं खेलेगा भारत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप में भी टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी। इस संबंध में बीसीसीआई ने एसीसी को मौखिक रूप से दे दी है। इसके पीछे भी कारण वहीं है कि टीम इंडिया पाकिस्तान से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े किसी भी आयोजन से खुद को नहीं जोड़ना चाहती है।

Share this…