BCCI: रणजी ट्रॉफी या विजय हजारे ट्रॉफी, किसी एक का ही होगा आयोजन

0
846

BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक में फैसला, मार्च से होगा महिलाओं का घरेलू क्रिकेट

मुंबई। BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक में रणजी ट्रॉफी को लेकर फैसला टल गया है। हालांकि यह तय हो गया है कि रणजी ट्रॉफी अथवा विजय हजारे ट्रॉफी में से कोई एक टूर्नामेंट ही आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा मार्च से महिलाओं का घरेलू टूर्नामेंट आयोजित करने पर सहमति बन गई है।

Brisbane Test Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया को 149 रनों पर 4 झटके

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि 31 जनवरी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके बाद मार्च-अप्रेल में IPL-2021 होनी है। ऐसे में बोर्ड IPL के लिए विंडो खाली रखना चाहता है। BCCI सूत्रों का कहना है कि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली तो रणजी ट्रॉफी के आयोजन के समर्थन में थे। लेकिन बोर्ड के कुछ सदस्यों का तर्क था कि विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित की जाए। यही कारण था कि सहमति नहीं बन पाने के कारण इस निर्णय को इस सप्ताह के अंत तक के लिए टाल दिया गया। लेकिन इतना तय हो गया है कि दोनों में से एक ही टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।

Shakib Al Hasan 13 महीने बाद करेंगे वापसी

BCCI की बैठक में इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोरोना एसओपी पर भी चर्चा की गई। विचार विमर्श के बाद बैठक में यह तय किया गया कि इंग्लैंड सीरीज के दौरान उसी SOP को लागू रखा जाएगा, जो IPL के दौरान तय की गई थी।

Thailand Open 2021: महिलाओं में मारिन और पुरुषों में विक्टर ने जीता खिताब

महिलाओं के घरेलू क्रिकेट की होगी वापसी

BCCI अधिकारियों का कहना है कि अपेक्स काउंसिल आयोजित किया जाएगा। इसके अलावाकी बैठक में महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन पर सहमति बन गई है। ऐसे में महिला क्रिकेट का पूरा सीजन  बीसीसीआई इंटरनेशनल वुमन्स क्रिकेट के लिए भी विदेशी बोर्ड्स से बातचीत कर रहा है। संभव है कि इंग्लैंड और श्रीलंका टीम का भारत दौरा तय कर दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here