BCCI ने किया 2021-22 का कैलेंडर घोषित, 20 सितंबर से शुरू होंगे घरेलू टूर्नामेंट

0
972

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2021-22 के घरेलू क्रिकेट के लिए नया कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें वर्ष 2022 की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी कराने का निर्णय किया है। बात दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जा सका था, लेकिन इस बार BCCI देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 5 जनवरी से 20 मार्च के बीच किया जाएगा।

Tokyo Paralympics 2020 में 25 अगस्त से जौहर दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी, ऐसा है शेड्यूल 

पहला टूर्नामेंट 20 सितंबर से

BCCI द्वारा जारी किए गए नए कार्यक्रम के अनुसार घरेलू सत्र की शुरुआत 20 सितंबर से महिला और पुरुषों की अंडर-19 (वीनू मांकड़ ट्रॉफी) से होगी। इसके बाद महिला और पुरुष दोनों के लिए 25 और 26 अक्टूबर को अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। अंडर-25 राज्य के व़ने डे 9 नवंबर से 10 दिसंबर तक, जबकि सीके नायडू ट्रॉफी (पिछले साल की अंडर-23 से अब अंडर-25 तक) 6 जनवरी से शुरू होगी और फाइनल 2 अप्रेल को खेला जाएगा।

Tokyo Paralympics: पिता के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं Devendra

BCCI के सचिव ने दिया ये बयान

BCCI सचिव जय शाह ने राज्य इकाइयों को भेजे पत्र में कहा, ‘ कोरोना महामारी की वजह से हम सभी के लिए मुश्किल समय रहा है। हम सभी को कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़े, जिसने हमें देश में एक पूर्ण घरेलू क्रिकेट सीजन से रोक दिया। BCCI की ओर से हम अपने सभी राज्य संघों, प्रशासकों, मैच अधिकारियों, कोच और एथलीटों को उनके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद देते हैं।’

Football : Lionel Messi के आंसू की कीमत करोड़ों में, जानिए कैसे 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 27 अक्टूबर से

IPL फेज-2 की समाप्ति के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 27 अक्टूबर से किया जाएगा, ताकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस टूर्नामेंट का फाइनल 22 नवंबर को खेला जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी एक से 29 दिसंबर तक खेली जाएगी, जबकि सीनियर महिला टीम अपना पहला टूर्नामेंट राष्ट्रीय एकदिवसीय 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक खेलेगी।

एक टीम में केवल 30 सदस्यों को मिलेगी जगह

BCCI की ओर से कहा गया है कि एक टीम में अधिकतम सदस्यों की संख्या 30 होगी। इनमें 20 खिलाड़ी और 10 कोचिंग स्टाफ के सदस्य शामिल होंगे। साथ ही रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 38 टीमों को 6 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। 6-6 टीमों के पांच एलीट ग्रुप होंगे और आठ टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा। अंडर-25 के लिए 6-6 टीमों के पांच एलीट ग्रुप होंगे, जबकि 7 टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here