मुंबई। BCCI: आमतौर पर देखा जाता है कि टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने से कतराते हैं। वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का आर्थिक पक्ष कमजोर रहता है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से बीसीसीआई ने डोमेस्टिक क्रिकेट को बढ़ावा की मुहिम जोर-शोर से छेड़ रखी है। पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए पाबंद किया, वहीं अब BCCI सचिव जय शाह ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि अब डोमेस्टिक यानि घरेलू क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी दी जाएगी।
We are introducing prize money for the Player of the Match and Player of the Tournament in all Women’s and Junior Cricket tournaments under our Domestic Cricket Programme. Additionally, prize money will be awarded for the Player of the Match in the Vijay Hazare and Syed Mushtaq…
— Jay Shah (@JayShah) August 26, 2024
यह पहली बार होगा जबकि बीसीसीआई द्वारा घरेलू स्तर पर आयोजित किए वाले सभी टूर्नामेंट्स में इस तरह की ईनामी राशि की घोषणा की गई है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता था। लेकिन अब मेंस के साथ विमेंस क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट में भी पैसे दिए जाएंगे।
Women’s T20 World Cup: 6 अक्टूबर को भारत-पाक महामुकाबला, दुबई में फाइनल
सोशल मीडिया के जरिए ऐलान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार देर रात 8 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, ’BCCI के घरेलू क्रिकेट प्रोग्राम में आने वाले सभी विमेंस और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में अब से प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को प्राइज मनी दी जाएगी। सीनियर मेंस के विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी प्लेयर ऑफ द मैच परफॉर्मेंस को प्राइज मनी देंगे।’
WI vs SA : तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से दी मात
घरेलू क्रिकेट में रिवॉर्ड कल्चर जरूरी
शाह ने आगे लिखा, ’घरेलू क्रिकेट में अच्छी परफॉर्मेंस को रिवॉर्ड दिया जाना जरूरी है, यह इनिशिएटिव रिवॉर्ड कल्चर को ध्यान में रख कर ही शुरू किया जा रहा है। हम साथ मिलकर देश के क्रिकेटर्स के लिए रिवॉर्डिंग कल्चर को बढ़ावा देना चाहते हैं।’
WTC Points Table: बांग्लादेश की पाक पर जीत से बदले समीकरण, टॉप पर भारत
5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी
भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन 5 सितंबर से शुरू होगा। 4 टीमों के बीच 4 दिवसीय मैचों के टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी से इसकी शुरुआत होगी। फिर सभी राज्यों के बीच 11 अक्टूबर से फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू होगा। इसी बीच वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे और टी-20 टूर्नामेंट सैय्यत मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन भी होगा। देश में विमेंस के भी वनडे और टी-20 टूर्नामेंट खेले जाते हैं। इसी साल से विमेंस टीमों के बीच जोनल फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट की शुरुआत भी हुई। BCCI की तरफ से अब इन सभी मुकाबलों में भी प्लेयर ऑफ द मैच परफॉर्मेंस को प्राइज मनी दी जाएगी।