BCB ने शाकिब अल हसन को दिया शानदार प्रदर्शन का इनाम

0
433
Advertisement

नई दिल्ली। एक साल तक बैन झेलने के बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरे बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें अब इस प्रदर्शन का इनाम भी मिला है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शाकिब को 2021 के लिए जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। अनुभवी ऑलराउंडर प्रतिबंध की वजह से पिछले एक साल किसी भी क्रिकेट गतिविधि में भाग नहीं ले पाए थे। इस वजह से BCB का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में नाकाम रहे थे, लेकिन इस साल उन्हें इस सूची में शामिल कर लिया गया है। शाकिब को चार अन्य​ खिलाड़ियों के साथ सभी फॉर्मेट के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई है।

Tokyo Paralympics: सेमीफाइनल में पहुंचे प्रमोद भगत

कॉन्ट्रैक्ट की अवधि इस साल मई से दिसंबर तक

ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को केवल टेस्ट और वनडे मैचों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जबकि महमूदुल्लाह को टी20 इंटरनेशनल और वनडे के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। यह फैसला एक सितंबर को BCB अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। बोर्ड की ओर से पेश किए गए इस साल के कॉन्ट्रैक्ट की अवधि मई से दिसंबर तक है। बोर्ड ने पिछले साल 17 के मुकाबले इस साल 24 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए चुना है।

Ind vs Eng Live: लंच तक भारत का स्कोर 54/3

शाकिब सहित पांच खिलाड़ियों को बनाया कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा

शाकिब सहित पांच खिलाड़ियों को BCB द्वारा ऑल-फॉर्मेट के लिए कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया गया है। शाकिब अल हसन अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने अपने लिए ऑल-फॉर्मेट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम को भी इसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। दास और रहीम को पिछले साल भी सभी प्रारूपों के लिए BCB द्वारा अनुबंधित किया गया था, लेकिन तेज गेंदबाज अहमद और इस्लाम ने अपने-अपने करियर में पहली बार सभी फॉर्मेट के लिए कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here