Bangladesh vs Zimbabwe: बांग्लादेश ने पारी और 106 रन से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

81
Bangladesh vs Zimbabwe Test Series, BAN won the second Test, series tie by 1-1, Latest Sports update
Advertisement

चट्टोग्राम। Bangladesh vs Zimbabwe टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को पारी और 106 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। चट्टोग्राम टेस्ट में मेज़बान टीम ने पहली पारी में 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जबकि जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 227 और दूसरी पारी में सिर्फ 111 रन ही बना सकी। इससे पहले सिलहट में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से जीता था।

तैजुल इस्लाम की शानदार गेंदबाजी

जिम्बाब्वे ने Bangladesh vs Zimbabwe टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती 72 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, निक वेल्श (54 रन) और शॉन विलियम्स (67 रन) ने अर्धशतक जमाते हुए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। इसके बाद कप्तान क्रैग इरविन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्ले मधेवेरे (15) और तफद्वा सिगा (18) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। नयीम हसन को 2 और तंजिम हसन साकिब को 1 विकेट मिला, जबकि एक बल्लेबाज़ रन आउट हुआ।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट एन्स्लम की जीत में कुशाग्र का पंजा, नीरजा मोदी भी जीती

बांग्लादेश की पारी में दो शानदार शतक

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। ओपनर अनामुल हक और शादमान इस्लाम ने शतकीय साझेदारी की। अनामुल 39 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शादमान इस्लाम ने शानदार शतक (120 रन) लगाया। मोमिनुल हक ने 33, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 23 और मुश्फिकुर रहीम ने 40 रन की अहम पारियां खेलीं। लोअर ऑर्डर में मेहदी हसन मिराज ने शतक जमाकर टीम को 444 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा तैजुल इस्लाम ने 20 और तंजिम हसन साकिब ने तेजतर्रार 41 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए विंसेंट मासेकेसा ने 5 विकेट लिए।

दूसरी पारी में भी नहीं टिक सका जिम्बाब्वे

बांग्लादेश ने पहली पारी के आधार पर 217 रनों की बढ़त बनाई। Bangladesh vs Zimbabwe टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन जब जिम्बाब्वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरा, तो टीम सिर्फ 111 रन पर सिमट गई। बेन करन (46) और कप्तान क्रैग इरविन (25) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 10 रन बनाए। इस तरह बांग्लादेश ने पारी और 106 रन से यह मैच अपने नाम किया। दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट झटके, तैजुल इस्लाम को 3 और नयीम हसन को 1 विकेट मिला। मिराज को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Share this…