नई दिल्ली। बांग्लादेश और श्रीलंका(Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच होने वाली वनडे सीरीज में फास्ट बॉलर रुबेल हुसैन और हसन महमूद को शामिल नहीं किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए 21 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि रुबेल और हसन को चोटें आई थीं, जिसके बाद दोनों का ऑपरेशन हुआ, फिलहाल दोनों आराम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें इस सीरीज से बाहर रखा गया है। बोर्ड किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता।
Tennis: राफेल नडाल ने जीता Italian Open का खिताब
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी
बता दें कि बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 23 मई से बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेला जाएगा। हालांकि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों की टेस्ट रिपोर्ट जरूरी कर दिया है।
Cricket : इंग्लैंड को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर
फिटनेस पर सदेंह वाले खिलाड़ी को नहीं लिया
BCB के मुख्य चयनकर्ता मिंहाजुल अबेदिन ने क्रिकबज से कहा, “रुबेल और महमूद को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर किया गया है क्योंकि हम ऐसे किसी खिलाड़ी को नहीं लेना चाहते जिसके खेलने (फिटनेस) पर संदेह हो।” बीसीबी के मुख्य फीजिशियन देबाशीष चौधरी ने क्रिकबज को बताया,”रुबेल को चोट लगी है जो आमतौर पर लंबे करियर वाले तेज गेंदबाजों को होती है। 12 से 15 साल वाले लंबे करियर वाले तेज गेंदबाजों के साथ ये सामान्य समस्या है। हमने कई गेंदबाजों के करियर को इस चोट की वजह से खत्म होते हुए भी देखा है।”
Tokyo Olympic की तैयारियों में जुटी हैं पीवी सिंधू
हसन के पीठ में दर्द
देबाशीष चौधरी ने बताया कि हसन के पीठ में सॉफ्ट टिशू की वजह से दर्द से परेशान है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ये परेशानी आई थी। मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसाद्देक हुसैन पूरी तरह से फिट हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। अब देखना होगा कि उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाता है या नहीं।