नई दिल्ली। आइसीसी के टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों ने भी अपनी-अपनी टीम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। भारत की टीम का बुधवार को ऐलान कर दिया गया। अब बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गुरुवार को बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को जगह नहीं मिली है।
Tokyo Paralympics में भाग लेने वाले एथलीटों से आज मिलेंगे PM नरेंद्र मोदी
रूबेल को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा
रुबेल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी होम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रुबेल टीम का हिस्सा हैं, लेकिन फिर भी उन्हें T20 World Cup के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। 31 वर्षीय रुबेल ने बांग्लादेश की ओर से कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
US Open 2021: सेमीफाइनल में पहुंचे Djokovic, करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने से दो कदम दूर
महमूदुल्लाह को टीम की कमान
इस साल अप्रैल में न्यूजीलैंड में उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच खेला था। T20 World Cup के लिए टीम की कमान महमूदुल्लाह को सौंपी गई है। बांग्लादेश ने हाल में होम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमों को इस फॉर्मेट में मात दी है। सौम्य सरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी फॉर्म में नहीं दिखे थे, लेकिन इसके बावजूद टीम में बने हुए हैं। तमीम इकबाल ने इस इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया था, ऐसे में सौम्य अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे।
IOC ने उत्तर कोरिया पर लगाया बैन, जानिए वजह
T20 World Cup के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड
महमूदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन कुमार दास, अफीफ हुसैन, मोहम्मद नैम, नुरुल हसन सोहन, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहीम, तस्किन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरिफुल इस्लाम, मेहदी हसन, नसुम अहमद।