BAN vs WI: धमाकेदार मुकाबले में जीता वेस्टइंडीज, सुपर ओवर में पस्त हुआ बांग्लादेश

167
BAN vs WI west indies beat bangladesh in thrilling super over match, latest sports update
Advertisement

ढाका। BAN vs WI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे ए बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला गया। इस रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में जीत मिली। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी रन चेज के दौरान 50 ओवर बैटिंग करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाने में कामयाब रही। इस तरह से मैच टाई पर खत्म हुआ। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 10 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 रन ही बना पाई और अंत में जैसे तैसे वेस्टइंडीज को जीत मिली। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है।

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज से नहीं बने 5 रन, हुआ सुपर ओवर

आपको बता दें कि रन चेज के दौरान आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि टीम यहां से आसानी से BAN vs WI मैच अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओवर की पहली दो गेंदों पर अकील हुसैन ने कोई रन नहीं लिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर अकील हुसैन भाग कर एक रन लेने में कामयाब रहे और इसके बाद स्ट्राइक पर शाई होप आए। होप ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया।

IND vs WI: पहले टी20 स्टाइल बैटिंग और फिर दस विकेट, आज ही मैच खत्म करने पर टीम इंडिया की नजर

वहां से वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 2 गेंद में तीन रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर अकील हुसैन बोल्ड हो गए। इसके बाद छठी गेंद पर खैरी पैरी ने जोरदार शॉट खेला और वहां विकेटकीपर के पास कैच पकडऩे का आसान मौका था लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया। इस दौरान विंडीज के बल्लेबाजों ने भाग कर दो रन लिए और मैच को ड्रॉ करवा दिया।

मुश्किल पिच पर बांग्लादेश ने बनाए 213 रन

BAN vs WI इस मैच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 213 रन बनाने में कामयाब रही। बांग्लादेश की तरफ से सौम्य सरकार ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा रिशाद होसैन ने 39 रन की पारी खेली।

मेहदी हसन मिराज ने 32 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो वहां गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 214 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी 213 रन बनाने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं केसी कार्टी ने 35 रन का योगदान दिया। लेकिन फिर भी टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई। बांग्लादेश की तरफ से रिशाद होसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा नसुम अहमद और तनवीर इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए।

Share this…