Ban vs Sl Test Series : श्रीलंका ने जीती बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज

0
504
Ban vs Sl Test Series: Sri Lanka won Test series against Bangladesh

पल्लेकल। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 209 रनों से शिकस्त देकर टेस्ट सीरीज (Ban vs Sl Test Series) अपने नाम कर ली। इस मैच में प्रवीण जयविक्रमा ने डेब्यू मैच में 11 विकेट झटककर श्रीलंका टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के अंतिम दिन श्रीलंका को जीत के लिए पांच विकेट की जरूरत थी। जयविक्रमा ने इसमें से तीन विकेट चटकाए।  मैच में उन्होंने  178 रन देकर 11 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। श्रीलंका की और से डेब्यू टेस्ट में यह किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उन्होंने अकिला धनंजय को पीछे छोड़ा। तीन साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही उन्होंने 44 रन देकर आठ विकेट अपने नाम किए थे।

IPL 2021 पर Corona का कहर, अब CSK के तीन सदस्य संक्रमित

दिमुथ करुणारत्ने को मैन ऑफ द सीरीज

प्रवीण जयविक्रमा ने आज सुबह पहले लिटन दास को 17 के स्कोर पर आर्म बॉल पर आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के अंतिम दो विकेट तीन गेंद के अंतराल पर झटक लिए। दूसरी पारी में उन्होंने  85 रन देकर पांच विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 92 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने तीन पारियों में दोहरा शतक, शतक और एक अर्धशतक की मदद से 428 रन ठोके थे। उन्होंने स्पिनर्स प्रवीण जयविक्रमा और रमेश मेंडिस के प्रदर्शन की सराहना की।

Corona: Cricket Australia ने भारत के लिए की 50 हजार डॉलर की मदद

टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छे संकेत

मैच समाप्ति के बाद करुणारत्ने ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों की कमी को प्रवीण जयविक्रमा और रमेश मेंडिस ने पूरा कर दिया। उन दोनों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी भूमिकाओं को उम्मीद के अनुसार अदा किया। प्रवीण एक ऐसे गेंदबाज की तरह खेले, जिसके पास 10 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव हो। यह हमारे टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। सीनियर्स ने सिर्फ उन्हें आत्मविश्वास दिया। बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर ऑलआउट हो गई । टीम ने आठ गेंद के अंदर अपने आखिरी तीन विकेट खो दिए। ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने चार विकेट लेकर जयविक्रमा का अच्छा साथ निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here