BAN vs PAK: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

0
356

नई दिल्ली। अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर हैं, जहां बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN vs PAK) टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बाबर आजम अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को पहले टी20 मैच में अंतिम ओवर में  जीत हासिल हुई। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में (Ban vs Pak) टीम को जीत के लिए जूझना पड़ा।

IND vs NZ: Martin Guptill के पास आज विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त 

BAN vs PAK के बीच खेले गए सीरीज के इस पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल किया। बाबर सिर्फ 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। शादाब खान (21*) और मोहम्मद नवाज (18*) ने 15 गेंद पर 36 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को 4 विकेट से रोमांचक जीत दिलाईय़ इससे पहले बांग्लादेश ने घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में मात दी थी। जीत के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Indonesia Masters : सिर्फ 35 मिनट में नेसलिन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची PV Sindhu

शादाब और मोहम्मद नवाज ने किया कमाल

टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 96 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। उसे अंतिम 3 ओवर में जीत के लिए 32 रन बनाने थे। ऐसे में लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम उलटफेर कर सकती है. लेकिन शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने कमाल की बल्लेबाजी की। शादाब ने 10 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और 2 छक्के जड़े, वहीं नवाज ने 8 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए। उन्होंने भी एक चौका और 2 छक्के जमाए।

रांची में भारत के लिए T20 में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड Shikhar Dhawan के नाम

बाबर और रिजवान हुए फेल

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन पहले टी20 में दोनों बल्लेबाज फेल रहे। बाबर ने विश्वकप के 6 मैच में 4 अर्धशतक लगाए थे, वे महज 7 रन बना सके।  रिजवान ने 11 रन का योगदान दिया। फखर जमां ने 34 और खुशदिल शाह ने 34 रन बनाकर टीम को संभाला। हैदर अली और शोएब मलिक तो खाता भी नहीं खोल सके।

बांग्लादेश ने बनाए थे 127 रन 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 127 रन बनाए थे। टीम ने 15 रन पर 3 विकेट गंवा दिया था। अफीफ हुसैन ने 36 और नुरुल हसन ने 28 रन बनाकर टीम को संभाला। अंत में मेहदी हसन ने 20 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाकर स्कोर को 120 रन के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here