नई दिल्ली। पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN Test) के बीच चट्टोग्राम में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन बड़ा हादसा हो गया। बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले बल्लेबाज यासिर अली को पाकिस्तान के फास्ट बॉलर शाहीन अफरीदी की एक गेंद हेलमेट के पिछले हिस्से में लग गई। यह वाकया बांग्लादेश की दूसरी पारी के 30वें ओवर में हुआ। दरअसल, शाहीन की बाउंसर को डक करने की कोशिश में यासिर ने कुछ देर के लिए गेंद पर से आंखें हटा लीं थीं। यह चूक उन पर भारी पड़ी और गेंद सीधा हेलमेट से जा टकराई। इसके बाद कुछ देर के लिए मैच रोक दिया गया। बांग्लादेश के फीजियो फौरन मैदान पर आए और यासिर की चोट की जांच की।
SLC : श्रीलंका की महिला टीम की 6 खिलाड़ी Corona संक्रमित
रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौटे यासिर अली
PAK vs BAN के बीच चल रहे इस टेस्ट मैच में यासिर ने दोबारा बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन एक ओवर बाद ही ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान फीजियो दोबारा यासिर को जांचने आए। तब इस बल्लेबाज ने तकलीफ की शिकायत की। इसके बाद वो मैदान से लौट गए। बाद में उन्हें चट्टोग्राम के स्थानीय अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया। जिस समय यासिर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौटे, उस समय वो 36 रन बनाकर खेल रहे थे।
Indonesia Open: विक्टर एक्सेलसन ने लो कीन को शिकस्त देकर जीता खिताब
यासिर डेब्यू टेस्ट से बाहर
इसके कुछ देर बाद बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट ने बताया कि यासिर इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनके कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर नुरुल हसन को टीम से जोड़ा गया है। हालांकि, नियमों के तहत वो मैच में सिर्फ बल्लेबाजी कर पाएंगे। उन्हें विकेटकीपिंग की इजाजत नहीं होगी, क्योंकि यासिर बल्लेबाज हैं। नुरुल ने अब तक 3 टेस्ट में 115 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 64 रहा है।
Shooting : राजवीर सिंह ने राष्ट्रीय स्कीट स्पर्धा में लगाई गोल्डन हैट्रिक
बांग्लादेश को तीसरी बार कन्कशन लेना पड़ा
यह तीसरा अवसर है, जब बांग्लादेश को Concussion Substitute की जरूरत पड़ी है। पहली बार भारत के खिलाफ 2019 के कोलकाता टेस्ट में ऐसा हुआ था। तब लिटन दास और नईम हसन को सिर पर गेंद लगी थी। इसी साल श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में मोहम्मद सैफुद्दीन के चोटिल होने पर सब्सिट्यूट खिलाड़ी को मैदान पर उतारना पड़ा था।