BAN vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा

0
78
BAN vs NZ 2nd ODI New Zealand Beat Bangladesh by 7 wickets, Won series, Soumya Sarkar player of the match
Advertisement

नेलशन। BAN vs NZ 2nd ODI में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी जीत के साथ अब न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वन-डे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। नेलशन के सैक्शटन ओवल में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए थे। जबाब में न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 46.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए हेनरी निकोल्स ने 95 रन की शानदार पारी खेली।

ICC Rankings: वन-डे के नंबर-1 बल्लेबाज बने बाबर आजम

सौम्य सरकार ने खेली शतकीय पारी

BAN vs NZ 2nd ODI मैच में टॉस हार कर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका अनामुल हक (2 रन) के रूप में सिर्फ 11 रन पर लगा। इसके बाद कप्तान नजमल हुसैन शांतो (2 रन), लिटन दास (6 रन) और तौहीद हृदयोय (6 रन) ने भी सस्ते में अपने विकेट गंवा दिये। एक ओर लगातार कम अंतराल में विकेट गिरे जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर ओपनर सौम्य सरकार 43 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

सरकार ने छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुश्फिकर रहीम के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 108 गेंदों में 91 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुश्फिकर 57 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से सौम्य ने पारी को अपने दम पर चलाया, उन्होंने 151 गेंदों में 169 रन बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरोर्के और जैकब डफ ने 3-3 विकेट चटकाए।

National Sports Award 2023: चिराग-सात्विक को खेल रत्न, शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड

यंग और हेनरी की शतकीय साझेदारी

BAN vs NZ 2nd ODI 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को ओपनर विल यंग और रचिन रविंद्र ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले ही विकेट के लिए 66 गेंदों में 76 रन जोड़े। इस साझेदारी को हसन महमूद ने तोड़ा, उन्होंने 45 रन बनाकर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे रचिन को रिशाद हुसैन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोल्स ने यंग के साथ मिलकर 131 गेंदों में 128 रन की शतकीय साझेदारी की। यंग ने 94 गेंदों में 89 रन तथा हेनरी ने 99 गेंदों में 95 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here