BAN vs NED : आखिरी गेंद तक संघर्ष, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया

0
1034
BAN vs NED T20 World Cup 2022, Bangladesh beat Netherlands by 9 runs Live Scorecard
PIC Credit: ICC
Advertisement

होबार्ट। BAN vs NED : T20 World Cup 2022 के सुपर 12 में दिन का पहला ही मुकाबला जर्बदस्त रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को आखिरी गेंद तक चले संघर्ष के बाद 9 रनों से हरा दिया। हालांकि मैच शुरूआत में यह मैच एकतरफा लग रहा था लेकिन छोटी-छोटी साझेदारियों और कॉलिन एकरमैन की 62 रनों की पारी ने मैच को रोमांचक बना दिया। बांग्लादेश की जीत के हीरो तस्कीन अहमद रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके। अहमद ने पहले ही ओवर में नीदरलैंड के 2 बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और इन्हीं विकटों ने बांग्लादेश की जीत की नींव रखी।

BAN vs NED मैच में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बिना कोई रन बनाए उसने अपने दो विकेट गंवा दिए। उसके बाद बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने नीदरलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। एक वक्त टीम ने 15 के स्कोर पर अपना 4 विकेट गंवा दिया था। लेकिन 5वें विकेट के लिए एडवर्ड और कॉलिन एकरमैन ने 44 रन जोड़े। लेकिन 59 के स्कोर पर एडवर्ड 16 रन बनाकर आउट हो गए।

क्रीज पर टिक ही नहीं सके नीदरलैंड के बल्लेबाज

BAN vs NED मैच में पांच विकेट गिरने के बाद 13वें ओवर में टिम प्रिंगल महज 1 रन बनाकर हसन महमूद के हाथों बोल्ड हो गए। नीदरलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। इसके बाद लोगन वैन बीक, शारिक हसन और कोलिन एकरमैन भी सस्से में पवेलियन लौट गए। अखिरी जोड़ी ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन नीदरलैंड 20 ओवर में 135 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश का मध्यक्रम ढहा, हुसैन ने बनाए सबसे ज्यादा 38 रन

इससे पहले BAN vs NED  मैच में बांग्लादेश ने अफीफ हुसैन के 38 रनों की बदौलत नीदरलैंड के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की सलामी जोड़ी नजमुल हसन शंटो (25) और सौम्य सरकार(14) ने पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़े लेकिन मध्यक्रम की असफलता के कारण 11 ओवर में बंगलादेश का स्कोर 76/5 हो गया। अफीफ हुसैन ने हालांकि संघर्ष करते हुए 27 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 38 रन बनाये। 18वें ओवर में अफीफ का विकेट गिरने के बाद मुसद्देक हुसैन ने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 20 रन बनाते हुए बांग्लादेश को 20 ओवर में 144/8 के स्कोर तक पहुंचाया।

SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका के सामने उलटफेर के इरादे से उतरेगा जिम्बाब्वे

नीदरलैंड के गेंदबाजों ने किया कमाल

BAN vs NED  मैच में नीदरलैंड के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन में बास डी लीड और पॉल वैन मीकरन ने दो-दो विकेट लिये, जबकि फ्रेड क्लासेन, टिम प्रिंगल, डेब्यूटांट शिराज अहमद और लोगन वैन बीक ने एक-एक विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here