अबू धाबी। BAN vs HK: एशिया कप में आज बांग्लादेश की टीम अपने अभियान का आगाज शेख जायेद स्टेडियम पर हांगकांग के विरुद्ध करेगी, जिसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया है। एशिया कप के उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया। अफगानिस्तान के छह विकेट पर 188 रन के जवाब में हांगकांग की टीम नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी थी। उसके सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके और उसकी कमजोर बल्लेबाजी पर एक बार फिर दबाव होगा। हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर, श्रीलंका (13 सितंबर) और अफगानिस्तान (16 सितंबर) के विरुद्ध ग्रुप चरण के कठिन मुकाबलों से पहले बांग्लादेश की टीम मजबूत शुरुआत करना चाहेगी।
Settling in, gearing up 🌍💪 Team Bangladesh is getting used to the conditions in the UAE 🏏#AsiaCup2025 #Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #AsiaCup #Cricket #TigersForever pic.twitter.com/Su2GqIhvGh
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 10, 2025
एशिया कप में तीन बार फाइनल में पहुंची है बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम 2012, 2016 और 2018 में फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार भारत और श्रीलंका जैसे दिग्गजों के विरुद्ध उसे पराजय का सामना करना पड़ा। लिटन दास टीम के कप्तान होंगे, जिनका यह पांचवां एशिया कप है लेकिन BAN vs HK मैच में वे पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर खेलेंगे। नुरूल हसन भी तीन साल बाद टीम में लौटे हैं जिससे बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के विकल्प बढ़े हैं। तौहीद मध्यक्रम को आक्रामकता देते हैं, जबकि मुस्ताफिजूर रहमान के पास डैथ ओवरों में विविधता है। नई गेंद संभालने वाले तंजीम हसन साकिब का फार्म अतिरिक्त बोनस है।
आज हॉन्ग कॉन्ग हारी तो होगी प्लेऑफ्स से बाहर
अगर हॉन्ग कॉन्ग को BAN vs HK इस मैच में हार मिलती है तो टीम प्लेऑफ्स की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी, क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग चीन की टीम एक मैच पहले ही बुरी तरह से हार चुकी है। एक और मैच इस टीम का बाकी रहेगा, जो श्रीलंका से 15 सितंबर को खेला जाएगा। इससे पहले लिटन ने ट्रॉफी अनावरण समारोह में मंगलवार को कहा था कि हमने अभी तक चैंपियनशिप नहीं जीती है, लेकिन वह अतीत की बात है। यहां कई चुनौतियां होंगी जो आसान नहीं होंगी लेकिन हमारा फोकस टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन पर रहेगा।
IND vs UAE : सिर्फ 27 गेंदों में यूएई को निपटाया, एशिया कप में भारत की 9 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत
BAN vs HK मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद र्ह्दय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, नुरूल हसन, मेहदी हसन, रिषाद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजूर रहमान, तंजीम हसन, तसकीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।
हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान मोहम्मद, नसरूल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हान मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, /कचित शाह, अली हसन, शाहिद वसीफ, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहीद, एहसान खान।