BAN vs HK: बांग्लादेश ने चुकाया 11 साल पुरानी हार का बदला, हांगकांग को सात विकेटों से दी मात

455
BAN vs HK Bangladesh beat hongkong by 7 wickets to start their campaign, latest sports update
Advertisement

दुबई। BAN vs HK: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश की टीम ने हांगकांग की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की हांगकांग के खिलाफ ये पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2014 में मुकाबला खेला गया था। तब हांगकांग ने दो विकेट से मैच जीता था। अब बांग्लादेश ने उस हार का बदला चुका लिया है। मैच में हांगकांग ने पहले बैटिंग करते हुए 143 रन बनाए। इसके बाद लिटन दास ने अर्धशतक लगाते हुए टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। लिटन टीम के लिए सबसे बड़ी हीरो साबित हुए हैं।

लिटन दास ने खेली दमदार अर्धशतकीय पारी

Asia Cup 2022 : आज पाक से हारी हांगकांग तो सुपर 4 में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

बांग्लादेश की टीम के लिए परवेज हुसैन इमोन (19 रन) और तंजीद हसन तंजीम (14 रन) की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। इसके बाद लिटन दास और तौहीद हृदॉय ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने दमदार अर्धशतक लगाया और 39 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। तौहीद के बल्ले से 35 रन निकले और वह अंत तक आउट नहीं हुए। BAN vs HK इस मुकाबले में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भी दम दिखाया। बांग्लादेश की टीम के लिए तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इन गेंदबाजों की वजह से ही हांग-कांग की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

RCA : U-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जालौर की प्रतापगढ़ पर धमाकेदार जीत

20 ओवर में 143 रन ही बना सकी हांगकांग

Virat Kohli ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले दी टीम को राहत, 6 महीने बाद किया ये काम

हांग-कांग की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब अंशुमन रथ सिर्फ चार बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जीशान अली (30 रन) और निजाकत खान ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही हांगकांग की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। निजाकत ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा यासिम मुर्तजा ने 28 रनों का योगदान दिया। वह गलतफहमी की वजह से रन आउट हो गए। उपकप्तान बाबर हयात के बल्ले से सिर्फ 14 रन निकले। BAN vs HK इस मुकाबले में हांगकांग की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 143 रन ही बना पाई।

Share this…