BAN vs AUS : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में दी शिकस्त

0
699

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (BAN vs AUS T-20 Series) का दूसरा मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। एक बार फिर बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और मेजबान टीम को शानदार जीत दिलाई। बांग्लादेश की टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। पहला मैच बांग्लादेश ने 23 रन से जीता था, जबकि दूसरा टी20 मैच बांग्ला टाइगर्स ने 5 विकेट से जीता है।

Olympic में भारतीय Hockey टीम का सबसे अधिक रहा दबदबा

बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

BAN vs AUS T-20 Series के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 121 रन बना सका और बांग्लादेश ने आसानी से यह टारगेट हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बांग्लादेश पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। बांग्लादेश की जीत में अफीफ हुसैन की अहम भूमिका रही। उन्होंने 31 गेंद पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली। मुस्तफिजुर रहमान ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श बेस्ट स्कोरर रहे जिन्होंने 42 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली।

England दौरे पर नहीं जाएगी कीवी क्रिकेटर Amelia Kerr, जानिए वजह

121 रन पर ही सिमट गई ऑस्ट्रेलियाई टीम 

BAN vs AUS T-20 Series का पहला मैच 23 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एलेक्स कैरी और जोश फिलिप क्रम से 11 और 10 रन बनाकर सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। मिशेल मार्श और मोएसिस हेनरिक्स ने स्कोर 88 रनों तक पहुंचाया। हेनरिक्स 25 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 121 रन ही बना सकी।

ICC T20 World Cup के बाद संन्यास लेंगे Dwayne Bravo !!

अफीफ हुसैन ने दिलाई बांग्लादेश को जीत 

122 रनों का टारगेट अचीव करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 67 रनों तक बांग्लादेश ने पांच विकेट गंवा दिए थे। सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह जैसे दिग्गज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। अफीफ ने विकेटकीपर नुरुल हसन के साथ मिलकर बांग्लादेश को जीत दिलाई। नुरुल 21 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, एडम जाम्पा और एंड्रयू टाइ ने एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here