BAN vs AUS: Shakib Al Hasan इस मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

0
822

नई दिल्ली। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) के बीच पांच T-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई। इस टी20 सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से बुरी तरह रौंद दिया। इसी सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इतिहास रच दिया और वे टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 100 से ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

Shafali Verma ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, 22 गेंदों पर मारी फिफ्टी

Shakib Al Hasan बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने  

BAN vs AUS के बीच खेली गई सीरीज में Shakib Al Hasan अब दुनिया के एकमात्र पुरुष क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले एक हजार या इससे ज्यादा रन और 100 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। हालांकि, सटीक आंकड़ा कुछ ज्यादा है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 4 विकेट चटकाए। जैसे ही उन्होंने दूसरा विकेट चटकाया तो वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया।

DMR मल्टी स्पोर्ट्स ऐरेना में Doubles Badminton Tournament 15 अगस्त को

Shakib Al Hasan ने 84 मैचों में बनाए 1718 रन

बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान Shakib Al Hasan ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 84 मैचों में 1718 रन बनाए हैं, जबकि 102 विकेट उन्होंने अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 107 सफलताएं हासिल की हैं। मलिंगा से शाकिब अल हसन ज्यादा दूर नहीं हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे टी20 विश्व कप में मलिंगा को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

टोक्यो से लौटते ही Boxer विकास को करवानी पड़ी कंधे की सर्जरी

मलिंगा ने 107 विकेट झटके 

मलिंगा ने 84 मैचों की 83 पारियों में 107 विकेट लिए हैं, जबकि इतने ही मैचों की इतनी ही पारियोंं में शाकिब अल हसन ने 102 विकेट झटके हैं। यहां तक कि उन्होंने मलिंगा से 10 ओवर ज्यादा गेंदबाजी की है। औसत देखा जाए तो वे हर चौथे ओवर में एक सफलता जरूर हासिल करते हैं। अब देखना यह है कि शाकिब टी-20 विश्वकप में क्या कमाल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here