BAN vs AFG: बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने किया कमाल, 146 रन बनाकर रचा इतिहास

0
108
BAN vs AFG najmul hossain shanto creats history by his century, Bangladesh have the upper hand at the mirpur test

ढाका। BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने 146 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। हुसैन शांतो ने 24 साल और 293 दिन की उम्र में शतक लगाकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हुसैन शांतो से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 5 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं, उन सभी खिलाडिय़ों की उम्र 30 से ज्यादा थी। नजमुल हुसैन ने पहली पारी में 146 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

IND vs WI: टेस्ट टीम में चार नाम तय लेकिन पुजारा पर लटकी तलवार, नई एंट्री तय

दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी बनाई

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद BAN vs AFG मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांतो और महमूदुल हसन जॉय ने दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की है। इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में इमरुल कायेस और शमसुर रहमान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी की थी, जो टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

Asian Games 2023: भारत की उम्मीदों को करारा झटका, हिमा दास हुई बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

मुरली विजय: आयु 35 साल

शिखर धवन: 32 साल

शमर ब्रूक्स: 30 साल

सीन विलियम्स: 34 साल

TNPL: अश्विन ने एक ही गेंद पर लिए दो DRS, अंपायर भी हुए चकरघिन्नी

ऐसा रहा मैच का पहला दिन

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। BAN vs AFG मैच में इसके बाद निजत मसूद ने पारी के दूसरे ओवर की अपनी पहली ही गेंद पर जाकिर हसन (01) को विकेटकीपर अफसर जजाई के हाथों कैच करा दिया। वह डेब्यू करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले और दुनिया के 22वें गेंदबाज बने। बांग्लादेश ने हालांकि इसके बाद दिन में 4.5 रन प्रति ओवर से अधिक की रनरेट से रन बनाए और पहले दिन के खेल के दौरान अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया।

Indonesia Open 2023: टूर्नामेंट में भारतीय शटलर्स का जलवा, प्रणॉय, लक्ष्य और श्रीकांत दूसरे दौर में

नजमुल और महमूदुल ने ढाया कहर

नजमुल और महमूदुल ने इसके बाद पारी को संवारा। नजमुल ने सिर्फ 58 गेंद में अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। पिछले साल जून के बाद BAN vs AFG मैच में अपना पहला टेस्ट खेल रहे महमूदुल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। नजमुल ने आक्रामक रवैया बरकरार रखते हुए 118 गेंद में शतक पूरा किया। कामचलाऊ लेग स्पिनर रहमत शाह ने महमूदुल को स्लिप में इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराकर आउट किया और इस साझेदारी को तोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here