दुबई। BAN vs AFG: एशिया कप 2025 के 9वें मैच में एक जबरदस्त नतीजा देखने को मिला, जहां ग्रुप बी में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट के सुपर-4 में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखने की उम्मीद के साथ अपने आखिरी मैच में उतरी बांग्लादेश ने उसी तरह का प्रदर्शन भी किया और ज्यादा मजबूत मानी जा रही अफगानिस्तान को हराते हुए ग्रुप-बी में सुपर-4 की रेस को रोमांचक बना दिया। ओपनर तंजीद हसन के तेज अर्धशतक और नसुम अहमद, रिशाद होसैन और मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने ये मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पहली बार अपने घर से बाहर अफगानिस्तान को किसी टी20 मैच में हराया।
Bangladesh edge out Afghanistan in a fiercely contested fixture at Asia Cup 2025 👏#AFGvBAN 📝: https://t.co/OjpjbwzF15 pic.twitter.com/CFDVL9PUaQ
— ICC (@ICC) September 16, 2025
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने बनाए 154 रन
BAN vs AFG इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने पहले बैटिंग का फैसला किया और उसके ओपनर्स, सैफ हसन (30) और तंजीद हसन ने धीमी शुरुआत के बाद रन की रफ्तार बढ़ा दी। खास तौर पर बाएं हाथ के ओपनर तंजीद हसन ने अफगान गेंदबाजों की धुनाई की और पावरप्ले में ही टीम ने बिना विकेट गंवाए 59 रन बना दिए। हालांकि इसके बाद रफ्तार धीरे-धीरे कम होती गई, जिसमें कप्तान लिट्टन दास का जल्दी आउट होना भी एक वजह रहा। लेकिन, तंजीद ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। तंजीद (52) के आउट होते ही बांग्लादेश के रनरेट पर ब्रेक लग गया और किसी तरह टीम 154 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए।
DCA Jalore : अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, ए और डी टीम ने जीते मैच
रिशाद-नसुम ने किया अफगानिस्तान को तहस-नहस
World Boxing Championship 2025 कल से, भारत के 20 बॉक्सर करेंगे चुनौती पेश
इस बार एशिया कप में खिताब की दावेदार मानी जा रही अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर ओपनर सेदिकुल्लाह अटल को नसुम अहमद (2/11) ने आउट कर दिया। विकेट के अलावा इस ओवर में कोई रन भी नहीं आया। फिर 5वें ओवर तक सिर्फ 18 के स्कोर पर 2 विकेट गिर चुके थे। रहमानुल्लाह गुरबाज (35) ने एक तरफ से मोर्चा संभालकर स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन स्पिनर रिशाद होसैन (2/18) ने कहर बरपा दिया और 77 रन तक ही 5 विकेट ढेर हो गए। यहां पर अज्मतुल्लाह ओमरजाई (30) ने आक्रामक पारी खेलकर उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन तस्कीन अहमद ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया। 19वें ओवर में मुस्तफिजुर (3/28) ने राशिद खान को आउट कर बची-खुची उम्मीदें भी तोड़ दी और BAN vs AFG मुकाबले में पूरी टीम आखिरी गेंद पर 146 रन पर ढेर हो गई।