शारजाह। BAN vs AFG: एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। शारजाह में खेले गए तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना सकी। दरवेश अब्दुल रसूली ने 29 गेंद पर 32 रन बनाए. वह शीर्ष स्कोरर रहे। बांग्लादेश ने सैफ हसन के 38 गेंद पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से बनाए नाबाद 64 रन की बदौलत 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। तंजीद हसन ने 33 रन बनाए।
Champions at Sharjah! 🏆🇧🇩Bangladesh celebrate a dominant 3-0 sweep in the Etisalat Cup! 🎉
Bangladesh 🇧🇩 🆚 Afghanistan 🇦🇫
Photo Credit: @ACBofficials
#Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #BANVSAFG #Cricket #TigersForever #BANVSAFG2025 #BANvAFG #whiteball… pic.twitter.com/JgdhBDGti6
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 5, 2025
बल्लेबाजों के साथ ही अफगानी गेंदबाजों ने भी किया निराश
बल्लेबाजी की तरह अफगानिस्तान की गेंदबाजी भी BAN vs AFG मैच में साधारण रही। मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 13 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले सके। ओमरजाई ने 3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिए। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया की तेजी से उभरती हुई टीमों में सबसे मजबूत टीम मानी जाती रही है। वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया था। अफगान टीम ने विश्व विजेता टीमों को हराया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें भी शामिल हैं। अब अफगानिस्तान को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा। उसके प्रदर्शन में गिरावट विश्व क्रिकेट के लिए हानि की तरह है।
Player of the Match | Saif Hassan (Bangladesh) | 64 Runs, 38 Balls, 7 Sixes, 2 Fours
Bangladesh 🇧🇩 🆚 Afghanistan 🇦🇫 | 3rd T20I | White-ball Series 2025
05 October 2025 | 8:30 PM | Sharjah Cricket Stadium, UAE
Photo Credit: @ACBofficials #Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket… pic.twitter.com/NF8ZPc4hVq
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 5, 2025
बांग्लादेश ने पहली बार शारजाह में किया क्लीन स्विप
SL vs BAN : बांग्लादेश का बड़ा उलटफेर, सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पीटा
ये पहली बार है जब शारजाह में खेली किसी टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप किया है। बांग्लादेश ने 5 अक्टूबर को खेले BAN vs AFG तीसरे टी20 में 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में अपनी क्लीन स्वीप की स्क्रिप्ट लिखी। इससे पहले बांग्लादेश ने 2 अक्टूबर को खेले सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं 3 अक्टूबर को खेले टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया था। अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेली टी20 सीरीज की सबसे खास बात ये रही कि इसमें बांग्लादेश ने सफल रनचेज की हैट्रिक लगाई। मतलब उसने सीरीज के तीनों मुकाबले रन चेज करते हुए जीते।
IND W vs PAK W मैच में बना अनूठा रिकॉर्ड, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी रचा इतिहास
सैफ हसन बने बांग्लादेश की जीत के हीरो
BAN vs AFG टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के दूसरे क्लीन स्वीप के हीरो एक तो सैफ हसन बने। सैफ ने तीसरे और आखिरी टी20 में 7 छक्के लगाने के साथ 38 गेंदों में 64 रन बनाए और नाबाद रहे। मतलब उन्होंने टीमों को आखिरी टी20 में जीत दिलाकर ही दम लिया। आखिरी टी20 में नाबाद 64 रन के साथ उन्होंने सीरीज के 3 मैचों में 9 छक्के के साथ कुल 82 रन बनाए। सैफ हसन इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा दूसरे हीरो नसुम अहमद बने, जो गेंद से 5 विकेट चटकाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।