नई दिल्ली। Babar Azam : पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की करीब 10 महीने बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 13 दिसंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उनके साथ तेज़ गेंदबाज नसीम शाह भी लगभग 11 महीने बाद टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। नसीम ने 16 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपना पिछला टी-20 मैच खेला था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज के साथ-साथ अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। इस ट्राई-सीरीज में श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें भी शामिल होंगी।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज, दूसरे मैच में टीम इंडिया 2 विकेट से हारी
📌 सीरीज का शेड्यूल
-
टी-20 सीरीज (पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका): 28 अक्टूबर से 1 नवंबर
स्थान: रावलपिंडी और लाहौर -
वनडे सीरीज (पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका): 4 से 8 नवंबर
स्थान: इक़बाल स्टेडियम, फैसलाबाद -
वनडे सीरीज (पाकिस्तान vs श्रीलंका): 11 से 15 नवंबर
-
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: 17 से 29 नवंबर
IND W vs NZ W: भारत के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, जो जीता वो सेमीफाइनल में
❌ फखर जमान और सुफियान मुकीम टीम से बाहर
अनुभवी ओपनर फखर जमान और रिस्ट स्पिनर सुफियान मुकीम को इस बार टीम में जगह नहीं मिली। विकेटकीपर-बल्लेबाज उस्मान खान को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जबकि मुहम्मद हारिस को ड्रॉप कर दिया गया है।
टी-20 टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारिक को शामिल किया गया है। वनडे टीम में फैसल अकरम, हरिस रऊफ और हसीबुल्लाह की वापसी हुई है।
ICC Women’s WC: अंकतालिका में तख्तापलट, ऑस्ट्रेलिया फिर नं. वन; आज का दिन काफी अहम
टी-20 टीम (कप्तान: सलमान अली आगा)
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, Babar Azam, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक। रिजर्व: फखर जमां, हरिस रऊफ, सुफियान मुकीम।
वनडे टीम (कप्तान: शाहीन शाह अफरीदी)
शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, Babar Azam, फहीम अशरफ, फैसल अकराम, फखर जमां, हरिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलात, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा।