Azhar Mahmood बने पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच, साउथ अफ्रीका सीरीज से संभालेंगे जिम्मेदारी

323
Azhar Mahmood becomes coach of Pakistan Test team, PAK vs South Africa, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Azhar Mahmood : पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस संबंध में औपचारिक ऐलाान कर दिया है। वो पहले टीम के असिस्टेंट कोच थे और आकिब जावेद की जगह टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा, Azhar Mahmood बतौर असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुके हैं और लंबे समय से टीम के कोर ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। उन्हें खेल की गहरी समझ और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव है। अजहर के पास हेड कोच बनने की हर क्वालिटी हैं।

Cricket Records : ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 सबसे लंबे छक्के, इन खिलाड़ियों के नाम रिकॉर्ड दर्ज

आकिब जावेद ने ली थी गिलेस्पी की जगह

अजहर महमूद पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की जगह लेंगे, जो जेसन गिलेस्पी के पद छोड़ने के बाद ये जिम्मेदारी निभा रहे थे। गिलेस्पी ने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 2026 में समाप्त होने वाला था। गिलेस्पी टीम चयन और पिच तैयार करने के अधिकार छीने जाने से पीसीबी से नाराज थे।

Allan Lamb: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर के बड़े बोल, कहा-आज सचिन जो भी है..वह मेरी वजह से!

साउथ अफ्रीका सीरीज पहला असाइनमेंट

Azhar Mahmood की कोचिंग में पाक टीम की पहली परीक्षा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी। दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जाएगी। अक्टूबर-नवंबर में होने वाली इस सीरीज के अलावा साउथ अफ्रीका पाक दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

IND U19 vs ENG U19: आज फिर जलवा बिखेंरेंगे वैभव सूर्यवंशी, 2-0 की बढ़त हासिल करने उतरेगी यंग टीम इंडिया

कैसा रहा अजहर महमूद का करियर

50 साल के अजहर महमूद ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 141 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 900 रन बनाए और 39 विकेट लिए। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 1521 रन और 123 विकेट दर्ज हैं। Azhar Mahmood ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।

Share this…