सबसे ज्यादा मैच जीत के मामले में पुरुष टीमों को भी छोड़ा पीछे
Australia की महिला क्रिकेट टीम ने जीता लगातार 22वां मैच
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। इस टीम ने लगातार सबसे ज्यादा मैच जीते के मामले में तमाम पुरुष टीम को भी पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ Australia की टीम ने महिला बिना एक भी मैच गंवाए लगातार 22वीं जीत का रिकॉर्ड बनाया।
Amazing contribution from a heap of people over a three-year period, but special shout-out to Alyssa Healy, Beth Mooney, Ashleigh Gardner and Rachael Haynes who played in each of the 22 straight ODI wins! 👏👏👏 pic.twitter.com/kUQBPmXeeL
— Australian Women’s Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) April 4, 2021
Australia की महिला टीम ने भारत के खिलाफ जो 2018 में वनडे सीरीज में 3-0 से जीत की शुरुआत की थी वह आठवीं सीरीज में जारी है। इस बीच इस टीम ने पाकिस्तान न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, के अलावा दो बार न्यूजीलैड के खिलाफ उनका क्लीन स्वीप किया है।
IPL 2021: खिलाड़ियों सहित अब तक 20 लोग कोरोना संक्रमित
रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ Australia की टीम ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का फैसला लिया। मेगन सुचित और निकोला कैरी की शानदार गेंदबाजी के आगे कीवी टीम 212 रन ही बना पाई। मेगन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जबकि कैरी ने 9.5 ओवर में 34 रन देकर 3 सफलता हासिल की। जवाब में ओपनर एलिसा हीली और एलिसा पैरी के दमदार अर्धशतक के दम पर टीम ने 38.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
What an unbelievable team this is!
A record-breaking 22 straight ODI wins for this bunch of legends. pic.twitter.com/VduhTpGsDb
— Australian Women’s Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) April 4, 2021
एश्ले बार्टी बनीं Miami Open चैंपियन
वनडे मुकाबलों में लगातार 22वीं जीत हासिल करने के साथ ही महिला टीम ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले Australia की ही पुरुष टीम के नाम लगातार 21 वनडे मैच में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज था। इस टीम ने इससे पहले 1997 से 1999 तक कुल 17 वनडे जीते थे। वहीं इससे पहले 1999 से 2000 के बीच टीम ने 16 वनडे में जीत हासिल करने का कमाल किया था। भारतीय महिला टीम के नाम भी 2016-17 में लगातार 16 वनडे जीतने का रिकॉर्ड रहा है।