ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच चोटिल, T20 World Cup से पहले टीम को बड़ा झटका

0
553

नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सीमित ओवर्स के नियमित कप्तान आरोन फिंच चोटिल हो गए हैं। खबर है कि उनकी चोट गंभीर है और इस कारण फिंच को लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में हार के झटके से उबरने की कोशिश में लगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है।

India vs Sri Lanka t20: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

दरअसल, कप्तान आरोन फिंच को घुटने में चोट लगी है। इस कारण फिंच को वेस्टइंडीज के साथ जारी वनडे सीरीज और फिर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है। इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले यह खुद आरोन फिंच और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी थी और इसी दौरान कप्तान का चोटिल होना बड़ा झटका है।

IND vs SL: टी-20 सीरीज आज से, क्या कहते हैं आंकड़े

दरअसल, फिंच वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान घुटने में चोट खा बैठे थे। पहले उनकी चोट सामान्य लग रही थी, लेकिन फिंच उससे अभी तक भी नहीं उबर पाए हैं। यही कारण है कि वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, पहले वनडे मैच के लिए ही उनको टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन आरोन फिंच दूसरे मैच तक ठीक नहीं हो पाए तो उनको आगे भी कप्तानी करने का मौका मिला है।

Tokyo Olympics : शूटर्स ने किया निराश, दिव्यांश और दीपक भी फाइनल की रेस से बाहर

कोरोना के कारण निरस्त हुआ एक मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन इसे अब तीन मैचों की कर दिया गया है, क्योंकि एक मैच कोरोना के कारण कैंसिल करना पड़ा था। अब सीरीज का आखिरी मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें टीम का कप्तान कौन होगा, ये देखने वाली बात होगी। टीम के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी ट्रेवल नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here