बारबाडोस। AUS vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। इस बीच आई एक खबर ने हडक़ंप मचा दिया है। वेस्टइंडीज एक क्रिकेटर पर 11 महिलाओं से रेप के आरोप लगे हैं। इस पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया भी आई है। हालांकि अभी उस क्रिकेटर का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह वर्तमान टीम का हिस्सा है, यानी उसने अभी रिटायरमेंट नहीं ली है। एक चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुयाना के लोकल प्लेयर जो वेस्टइंडीज की नेशनल क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं। उन पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने क्रिकेट वेस्टइंडीज से सवाल पूछे गए थे। लेकिन, बोर्ड ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
AUS vs WI: दूसरे दिन भी गेंदबाजों का जलवा, गिरे 10 विकेट; स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 92/4
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने नहीं दिया कोई स्पष्ट बयान
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष किशोर शैलो के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया कि, ‘अभी बोर्ड को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।’ सबसे पहले ये खबर गुयाना के लोकल अखबार पर छपी थी। इसमें ताजा रिपोर्ट में दावा किया कि उन्होंने कम से कम 11 महिलाओं के बयान सुने हैं, जिन्होंने क्रिकेटर पर बलात्कार और यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। इसमें एक नाबालिक भी शामिल है। गुयाना के एक वकील ने एक चैनल पर बताया कि ‘2 साल पहले पीडि़तों में से एक लडक़ी मेरे पास आई थी। वो प्लेयर उस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का हिस्सा था, जिसने जनवरी 2024 में AUS vs WI मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। पीडि़तों ने क्रिकेटर के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है।
IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अब ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
आरोपी क्रिकेटर का हुआ था जोरदार स्वागत
वकील ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से गुयाना लौटने के बाद खिलाड़ी की हरकतों के बारे में चर्चा बंद हो गई। कुछ दिन पहले इस मामले को लेकर फिर से पूछताछ की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि तब ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद गुयाना में उस प्लेयर का हीरो जैसे स्वागत हुआ था। अभी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम AUS vs WI 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है। पहला टेस्ट बारबाडोस में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 92 रन बना लिए थे।