Aus vs WI: ताश के पत्तों की तरह ढहा वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम, ऑस्ट्रेलिया ने 159 रनों से जीता पहला टेस्ट

666
Aus vs WI Australia win the 1st Test by 159 runs, josh hazlewood, latest sports update
Advertisement

बारबाडोस। Aus vs WI: पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 159 रनों से धूल चटाई। कंगारुओं ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रनों का टारगेट रखा था, जिसके सामने वह मात्र 141 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में अपने सभी 10 विकेट एक ही सेशन में खोए। मेजबानों के इस कोलैप्स का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जाता है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 13वां पंजा खोला। उनके अलावा नाथन लॉयन ने दिन के आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर मैच को चौथे दिन जाने से रोका।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 310 रन

Aus vs WI पहले टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों की लीड के साथ की थी। मेहमानों के लिए बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड के साथ ब्यू वेबस्टर और ऐलेक्स कैरी चमके जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए क्रमश: 61, 63 और 65 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया दूसरी इनिंग में 310 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा और मेजबानों के सामने जीत के लिए 301 रनों का टारगेट रखा। बारबाडोस की आग उगलती पिच पर जहां पहले दो दिनों में 24 विकेट गिर चुके थे, वहां वेस्टइंडीज के लिए इस टारगेट को चेज कर पाना मुश्किल था।

301 रनों का चेज करते हुए वेस्टइंडीज 141 रनों पर ढेर

मेजबानों ने इस रन चेज की शुरुआत तो अच्छी की। एक समय ऐसा था जब टीम का स्कोर 47 रन पर 1 विकेट था, इसके बाद जोश हेजलवुड ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम ने अगले 9 रनों के अंदर 4 विकेट खो दिए। 56 के स्कोर पर आधी वेस्टइंडीज की टीम पवेलियन में थी। ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद Aus vs WI मैच तीसरे ही दिन खत्म करने का लालच जागा। धीरे-धीरे वेस्टइंडीज की पारी सिमटने लगी थी। 61 रन पर 6ठां विकेट गिरा, वहीं 73 पर 7वां और 86 पर 8वें विकेट का पतन हुआ।

RCA : जिला क्रिकेट संघों ने खोला खेल विभाग-परिषद के खिलाफ मोर्चा, कहा-क्रिकेट को बर्बाद करने की साजिश

वेस्टइंडीज ने तीसरे सत्र में गंवाए सभी 10 विकेट

इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स (38) और शमर जोसेफ (22 गेंदों पर 44) ने मानों क्रीज पर खूंटा गाड़ लिया। दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। वो तो शुक्र है नाथन लायन का, दिन के आखिरी ओवर में उन्होंने शमार जोसेफ और जेडन सील्स को बैक टू बैक गेंदों पर आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को समेटा नहीं तो दो विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया को Aus vs WI मुकाबले के चौथे दिन मैदान पर उतरना पड़ता। तीसरे सेशन में वेस्टइंडीज ने अपने सभी 10 विकेट गंवाए।

Share this…