AUS vs WI: घर में ही वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, आखिरी टी20 भी 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

642
AUS vs WI australia clean swiped west indies, won 5th match by 3 wickets, latest sports update
Advertisement

जमैका। AUS vs WI: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। कंगारू टीम पर सवाल उठ रहे थे कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम कैरेबियाई चुनौती से पार पाएगी? इन सवालों का जवाब आज टी20 सीरीज के नतीजे के बाद मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया और मेजबान टीम को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है। टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज ने 3-0 से गंवाई और अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी मेजबानों का सूपड़ा साफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कर दिया है। इस तरह 8-0 से मेजबानों का सफाया कंगारू टीम ने कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच 3 विकेट के अंतर से जीता और सीरीज में 5-0 से मेजबान टीम का सफाया कर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने बनाए 170 रन

आज सुबह खेले गए AUS vs WI मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20वें ओवर की चौथी गेंद पर ही सिमट गई। कैरेबियाई टीम ने 170 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने 31 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए, जबकि 35 रन शेरफन रदरफोर्ड ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशियस ने 3 विकेट निकाले, जबकि 2 विकेट नैथन एलिस को मिले।

3 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने की जीत दर्ज

जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी, क्योंकि 25 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद टिम डेविड ने 250 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 30 रन बनाए और AUS vs WI मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। कैमरोन ग्रीन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाकर मैच में ऑस्ट्रेलिया को और आगे कर दिया। मिचेल ओवेन ने 37 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि आरोन हार्डी ने बेन ड्वारशियस के साथ मिलकर मैच को लगभग खत्म किया और दौरे को जीत के साथ ही समाप्त किया। ड्वारशियस आखिर में आउट हो गए थे।

IND vs ENG: गेंदबाजों की थकान से परेशान इंग्लैंड, पांचवें टेस्ट के लिए इस तेज गेंदबाज की एंट्री

एडम जैम्पा की हुई 100 प्लस वाले क्लब में एंट्री

ICC T20 Rankings : बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे को तो गेंदबाजी में एडम जम्पा को फायदा

ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्पिनर एडम जैम्पा जब AUS vs WI पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मुकाबले में उतरे तो उन्होंने एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए उन चुनिंदा खिलाडिय़ों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने टी20आई क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। एडम जैम्पा से पहले इस उपलब्धि तक ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन ही खिलाड़ी पहुंचे हैं। इनमें से दो खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं, जबकि एक खिलाड़ी अभी भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव है।

 

https://fitsportsindia.com/cricket/ind-vs-wi-before-the-t20-series-india-suffered-a-major-setback-this-star-player-was-out-latest-cricket-update/

Share this…