जमैका। AUS vs WI: पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टेस्ट में 176 रनों से धूल चटा मेजबानों का &-0 से सूपड़ा साफ किया। वेस्टइंडीज को तीसरे पिंक बॉल टेस्ट की आखिरी पारी में कंगारुओं ने मात्र 27 रनों पर समेट दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। न्यूजीलैंड के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम मात्र 26 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। सैम कोन्स्टास से हुई आखिरी पलों में मिस फील्ड के चलते वेस्टइंडीज को एक रन मिल गया, नहीं तो मेजबान टीम 70 साल पुराने लोएस्ट स्कोर की बराबरी कर लेती।
Australia’s fast bowlers make an all-time statement 😲
A staggering scorecard as the tourists produce their best ever Test bowling innings 📝#WIvAUS 📲 https://t.co/7an5FwsUdF#WTC27 pic.twitter.com/DnAdTHuazG
— ICC (@ICC) July 14, 2025
जमैका में बल्लेबाजों की बजी बैंड
AUS vs WI पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत तो ऑस्ट्रेलिया से भी बुरी दिखी। पूरी टीम पहली पारी में 14& रनों पर सिमट गई। कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो छोड़ो 40 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। कंगारुओं के लिए बोलैंड ने & तो पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट चटकाए। पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 82 रनों की बढ़त थी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 225 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। कोई बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, वहीं कैमरुन ग्रीन ने 46 रन बनाकर उनका साथ दिया। वेस्टइंडीज के लिए शमार जोसेफ ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए।
An Australian clean sweep in the Caribbean 🧹
More 📲 https://t.co/Gvv36lMTKo#WTC27 #WIvAUS pic.twitter.com/VdFfDKSptJ
— ICC (@ICC) July 14, 2025
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 121 रन, दिया 204 रनों का लक्ष्य
इसके बाद AUS vs WI तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरुन ग्रीन की 42 रनों की पारी के दम पर मात्र 121 रन बनाए और मेजबानों के सामने जीत के लिए 204 रनों का टारगेट रखा। इस स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने तीन-तीन झटके दे दिए। स्टार्क का कहर यहीं खत्म नहीं हुआ, 5वें ओवर में दो और विकेट लेकर उन्होंने मात्र 7 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम को पवेलियन पहुंचा दिया था।
IND vs ENG : काम नहीं आया जडेजा का संघर्ष, भारत 22 रन से हारा तीसरा टेस्ट, सीरीज में 1-2 से पिछड़ा
14.& ओवर में ही ढह गई वेस्ट इंडीज की पारी
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मात्र 14.& ओवर ही ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बॉलिंग अटैक के आगे टिक पाए। स्टार्क ने 7.& ओवर में 9 रन खर्च कर सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए, वहीं बोलैंड को & तो हेजलवुड को एक सफलता मिली। अभी तो पैट कमिंस गेंदबाजी करने नहीं आए थे। AUS vs WI इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क को उनकी धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।