AUS vs WI: वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने पस्त हुए कंगारू, 286 पर ऑलआउट

503
AUS vs WI 2nd test day1, australia all out for 286 runs, latest sports update
Advertisement

ग्रेनाडा। AUS vs WI: नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 286 रनों पर समाप्त हुई। बारिश से प्रभावित पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप रहा। लेकिन, विकेटकीपर एलेक्स कैरी और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की अर्धशतकीय पारी से कंगारू टीम किसी तरह पहली पारी में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। मुकाबले में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ ने चार विकेट लिए।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का ऐसा कहर था कि एक समय ऑस्ट्रेलिया के 63 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए थे। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि वेबस्टर और कैरी ने मिलकर 112 रन की साझेदारी की टीम के स्कोर किसी तरह 200 रन के करीब लाने में सफल रहे। वेबस्टर ने 115 गेंद में 60 रनों की पारी खेली जबरि कैरी ने 81 गेंद में 63 रनों का योगदान दिया। वहीं AUS vs WI दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटने के बाद अंतिम सेशन में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे, लेकिन अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण स्टंप्स की घोषणा कर दी। कंगारू बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन ने एशेज सीरीज से पहले चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है।

IND vs ENG : 587 रनों पर खत्म हुई भारत की पहली पारी, शुभमन गिल का दोहरा शतक, ठोके 269 रन

ख्वाजा ने पूरे किए 600 टेस्ट रन, स्मिथ रहे नाकाम

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास और उस्मान ख्वाजा ने एक अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े थे, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद तीन विकेट गंवा दिए। AUS vs WI इस मुकाबले में ख्वाजा ने अपने 6000 टेस्ट रन पूरे किए लेकिन इसके कुछ ही देर बाद वे आउट हुए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बने। इसके अगले ओवर में कॉन्स्टास 25 रन बनाकर आउट हो गए जो बॉक्सिंग डे के बाद से उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर था।

IND vs ENG: ‘बर्मिंघम के किंग’ बने शुभमन, ठोक डाला अपना पहला दोहरा शतक

जीवनदान के बाद मौका नहीं भुना सके ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया अचानक 3 विकेट पर 50 रन की खराब स्थिति में था जब चोट से उबर कर लौटे स्टीव स्मिथ ने डीप फाइन लेग की तरफ पुल शॉट खेलकर जोसेफ का दूसरा शिकार बने और 3 रन पर आउट हो गए। AUS vs WI टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले के आखिरी ओवर में जॉन कैंपबेल ने कैमरून ग्रीन को कवर पर एक आसान मौका गंवाकर जीवनदान दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस मौके का फायदा नहीं उठा सका और कुछ गेंदों बाद गली में 25 रन पर कैच आउट हो गए।

Share this…