ग्रेनेडा। AUS vs WI: उधर इंग्लैंड में टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट जीता और इधर वेस्टइंडीज में ऑस्ट्रेलिया ने। लेकिन, दूसरा टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और फायदा हुआ और वो ये कि उसने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। बेशक, इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। जबकि, भारतीय टीम की बात करें तो उसने इंग्लैंड दौरे पर दूसरा टेस्ट जीतकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 133 रन से हराया।
Australia seal the three match series after defeating the West Indies in the second Test at Grenada 💪#WTC27 | #WIvAUS 📝: https://t.co/wEL4QysbhM pic.twitter.com/fWzNSVgUr2
— ICC (@ICC) July 6, 2025
गेंदबाजों के कारनामे पर बल्लेबाजों ने पानी फेरा
हालांकि मेजबान टीम के लिए दिन की शुरुआत उम्मीदों भरी रही जब शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई और चार विकेट झटके। विजय के लिए 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम तेजी से ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 143 रनों पर सिमट गई। कप्तान रोस्टन चेज ने AUS vs WI दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा कि हम साझेदारियां नहीं बना पाए। नई गेंद हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी रही। पहले 10-15 ओवरों में अगर हम कुछ विकेट बचा लेते तो जीत की संभावना बेहतर हो सकती थी।
West Indies crumbled in their chase to give Australia an unassailable 2-0 series lead #WIvAUS
Day four report: https://t.co/nEaOgjevmw pic.twitter.com/CPNx0PqKXn
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 6, 2025
पूरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपनी पांचवीं ही गेंद पर जॉन कैंपबेल को शून्य पर एलबीडब्ल्यू कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने कीसी कार्टी को 10 रन पर चलता किया। ब्यू वेबस्टर ने अपने 100वें टेस्ट में क्रैग ब्रैथवेट को 7 रन पर आउट कर दिया। AUS vs WI यह मुकाबला उनके लिए यादगार नहीं रहा। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने ब्रैंडन किंग (14) को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज की कमर ही तोड़ दी। शाई होप (17) को हेजलवुड ने कैच और बोल्ड कर पवेलियन भेजा। वहीं, कप्तान रोस्टन चेज ने जरूर 34 रनों की जुझारू पारी खेली और मिचेल स्टार्क पर शानदार छक्का भी जड़ा, लेकिन लंच से ठीक पहले एलबीडब्ल्यू हो जाने से वेस्टइंडीज की उम्मीदें पूरी तरह टूट गईं।
पैट कमिंस ने जीत के बाद जताया संतोष
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि AUS vs WI दोनों टेस्ट में हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मुझे टीम पर गर्व है। नई गेंद दोनों टीमों के लिए कठिन रही। पिच टूट रही थी, जिससे हमारी योजनाओं को अमल में लाना आसान हुआ। हमने लगातार अच्छी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की और खेल को अपने पक्ष में आने दिया। गौरतलब है कि तीसरा और अंतिम टेस्ट अब महज औपचारिकता मात्र रह गया है।