बारबाडोस। AUS vs WI फै्रंक वॉरेल ट्रॉफी के लिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट मैच बारबाडोस के केन्सिंग्टन ओवल मैदान पर 25 से 29 जून तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम इस मैच में नए कप्तान रोस्टन चेस के नेतृत्व में उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अपनी फॉर्म को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। इस मैच में वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज के पास है वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं। पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
Barbados the battle ground as Australia and the West Indies begin their #WTC27 campaigns 👊
More from #WIvAUS 👉 https://t.co/YJX6N6I5WV pic.twitter.com/kKiAca1RRJ
— ICC (@ICC) June 25, 2025
स्टीम स्मिथ और लाबुशेन के बिना उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बिना AUS vs WI पहले टेस्ट में खेलेगा, क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान लगी उंगली की चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। प्रबंधन ने खराब फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन को भी कैरेबियाई दौरे से बाहर कर दिया। पूर्व विश्व नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज को छह साल में पहली बार टेस्ट इलेवन से बाहर किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान शानदार शुरुआत करने वाले सैम कोंस्टास लाबुशेन की जगह लेंगे, जबकि जोश इंगलिस चोटिल स्मिथ की जगह लेंगे, जिन्होंने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक बनाया था।
Pat Cummins has confirmed Australia’s batting order for tonight’s first #WIvAUS Test with Cameron Green a “long-term option” at No.3.
Full story 👇https://t.co/ODRZNu5vWX
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 24, 2025
टेस्ट सीरीज के बाद खेले जाएंगे टी20 मुकाबले
AUS vs WI इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देश पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगे। यह सीरीज 20-28 जुलाई के बीच आयोजित होगी। ये टी20 सीरीज जमैका और सेंट किट्स में खेली जाएगी। आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 120 टेस्ट खेले गए, जिसमें 61 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, 33 मुकाबले वेस्टइंडीज के नाम रहे। दोनों देशों के बीच साल 1930 से लेकर अब तक 25 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मुकाबला टाई भी रहा।
IND vs ENG: हार से टीम इंडिया की दुर्गति, WTC Point Table में श्रीलंका-बांग्लादेश से भी नीचे
AUS vs WI टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 25-29 जून, बारबाडोस
दूसरा टेस्ट: 3-7 जुलाई, ग्रेनेडा
तीसरा टेस्ट: 12-16 जुलाई, जमैका
AUS vs WI सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्कवॉड
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।