बारबाडोस। AUS vs WI पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी केंसिंग्टन ओवल की पिच पर गेंदबाजों का जलवा कायम रहा। पहले टेस्ट के दूसरे दिन कुल 10 विकेट गिरे और दोनों टीमों की बल्लेबाजी फिर से लडख़ड़ा गई। वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 190 रन पर सिमट गई। हालांकि, इससे उन्हें पहली पारी में 10 रन की मामूली बढ़त जरूर मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 65 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की शुरुआत भी बेहद कमजोर रही। सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास को शून्य पर दो जीवनदान मिले, लेकिन वे इन मौकों का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
West Indies fast bowling battery make second innings inroads before stumps in Barbados 👏#WIvAUS 📝 https://t.co/tnfgrGNZE8 pic.twitter.com/f41SdrX3ZY
— ICC (@ICC) June 26, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने 92 रनों पर गंवाए 4 विकेट
उस्मान ख्वाजा भी 15 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। जोश इंग्लिस कुछ देर टिके जरूर, लेकिन एक बेहद अजीब तरह से आउट हुए। उन्होंने जयडन सील्स की गेंद को छोड़ दिया जो सीधे जाकर स्टंप्स पर लगी और वे 12 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए। कैमरून ग्रीन एक बार फिर स्लिप में कैच देकर 15 रन पर आउट हो गए। AUS vs WI पहले स्टेट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 13 और बो वेस्टबर्ग 19 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत 4 विकेट पर 92 रन के साथ किया और अब उसके पास कुल 82 रन की बढ़त है।
IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अब ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
वेस्टइंडीज ने गंवाए कई मौके, 5 कैच टपकाए
AUS vs WI इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की ही तरह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ की गेंद पर उनके टीम के खिलाड़ी कुल पांच कैच टपका चुके हैं। लीड्स टेस्ट मैच के दौरान बुमराह की गेंद पर भारतीय खिलाडिय़ों ने कई कैच छोड़े थे। अब यहीं नजारा बारबाडोस में भी देखने को मिला। अगर ऐसा नहीं होता तो ऑस्ट्रेलिया की हालत और भी खराब होती। जोसेफ ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में वो अब तक एक विकेट ले चुके हैं। इसकी वजह से ये टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।