बारबाडोस। AUS vs WI: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल हारने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम महज 180 रनों पर ढेर हो गई। ट्रैविस हेड ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। बारबाडोस में जारी इस मुकाबले के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे, जिनमें 10 विकेट ऑस्ट्रेलिया और 4 विकेट मेजबान वेस्टइंडीज की टीम की गिरे। इस तरह कहा जा सकता है कि एक धमाकेदार मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है।
Wickets tumble in a Barbados #WTC27 day of intrigue 👀#WIvAUS 📝 https://t.co/tnfgrGNZE8 pic.twitter.com/WSTtlMfmvK
— ICC (@ICC) June 25, 2025
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
AUS vs WI इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया, जब 22 रन पर 3 विकेट ऑस्ट्रेलिया ने खो दिए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड के बीच एक साझेदारी पनपी और टीम 110 के पार पहुंची, लेकिन यहां ख्वाजा 47 रन बनाकर आउट हो गए। जल्द ही अगला विकेट भी गिर गया और विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। ट्रैविस हेड ने 59 रनों की पारी खेली। पूरी टीम 180 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जेडन सील्स ने 5 विकेट निकाले।
Another special spell from a special talent 🤩🙌
His 3️⃣rd fifer in test cricket. 💫#WIvAUS | #MenInMaroon | #FullAhEnergy pic.twitter.com/v91XI6B5BU
— Windies Cricket (@windiescricket) June 25, 2025
सील्स और जोसेफ का तूफान, झटके 9 विकेट
मुकाबले की शुरुआत होते ही वेस्टइंडीज के पेसर समर जोसेफ भूखे शेर की तरह कंगारू टीम पर हावी हो गए। उन्होंने आते ही सलामी युवा कोंस्टास, कैमरन ग्रीन और उस्मान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। महज 22 के स्कोर ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया था। एक छोर पर खड़े उस्मान ख्वाजा कुछ देर जमे रहे लेकिन 37 के स्कोर पर ख्वाजा को जोसेफ ने अपने जाल में फंसाया। समर जोसेफ एक तरफ से कहर बनकर टूटे दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर ध्वस्त करने का जिम्मा जेडन सील्स ने ले लिया। महज 23 साल के इस गेंदबाज ने AUS vs WI इस मुकाबले में पंजा खोला। वहीं, समर जोसेफ ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ICC Ranking : ऋषभ पंत ने हासिल की टेस्ट की बेस्ट रैंकिंग, गेंदबाजों में बुमराह टॉप पर
वेस्टइंडीज ने भी 57 के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट
इसके बाद मेजबान वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम ने पहले दो विकेट महज 16 रन पर खो दिए। इसके बाद एक साझेदारी हुई और स्कोर 50 के पार पहुंचा, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान वेस्टइंडीज ने भी 4 विकेट 57 रनों के कुल स्कोर पर खो दिए थे। अब 123 रनों से वेस्टइंडीज की टीम पीछे है। अगर दूसरे दिन भी पिच ऐसी ही रहती है तो AUS vs WI पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी इसी तरह विकेट गिरते हुए देखे जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकल में ये इन दोनों टीमों का पहला मैच और सीरीज है।