जमैका। AUS vs WI: अपना पहला ही मैच खेल रहे मिशेल ओवेन के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में 3 विकेट से हराकर 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जमैका में हुए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों ने 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा कंगारुओं ने 7 गेंद शेष रहते किया। मिशेल ओवेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए इस रन चेज में कैमरून ग्रीन चमके जिन्होंने भी शानदार अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान चौकों से ज्यादा छक्के जड़े। सर्वाधिक 6 सिक्स जडऩे वाले बल्लेबाज मिशेल ओवेन ही रहे।
Fifties from Mitch Owen and Cameron Green lead Australia to victory in the 1st T20I against West Indies in Jamaica ⚡️https://t.co/Avoh9uDggn pic.twitter.com/bxQnLJI4ES
— ICC (@ICC) July 21, 2025
वेस्टइंडीज को भी मिली तूफानी शुरूआत, खड़ा किया बड़ा स्कोर
AUS vs WI इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को तूफानी शुरुआत मिली। कप्तान शे होप (55) और रोस्टेन चेज (60) ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करी। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम आसानी से 200 का स्कोर पर कर लेगी। मगर लोअर मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के चलते टीम आखिरी 16 गेंदों पर 7 ही रन बना सकी, इस दौरान उन्होंने 4 विकेट गंवाए। 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (2) और मिशेल मार्श (24) पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए थे। वहीं जोश इंग्लिस (18) और ग्लेन मैक्सवेल (11) भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए।
Shai Hope reaches 1000 T20I runs 🙌
He’s the 12th West Indies batter to reach the milestone in men’s T20Is.
Follow live: https://t.co/Avoh9uDggn pic.twitter.com/Q84Km7fEh6
— ICC (@ICC) July 21, 2025
कैमरून ग्रीन और मिशेल ओवन बने जीत के हीरो
एक समय पर कंगारुओं ने 78 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब कैमरून ग्रीन (26 गेंदों पर 51) और मिशेल ओवेन (27 गेंदों पर 50) ने रन चेज का भार उठाया और तूफानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। दोनों ने मिलकर इस दौरान 11 छक्के जड़े। डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग के बाद मिशेल ओवेन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टी20आई मैच में अर्धशतक जडऩे वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस रन चेज में 6 चौके लगाए, जबकि 17 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया। 18.5 ओवर में आसानी से इस स्कोर को हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। AUS vs WI सीरीज का दूसरा मैच 22 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
IND U19 vs ENG U19: दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम, आज दूसरे दिन होगी एक छोटी सी चुनौती
डेब्यू कर रहे मिचेल ओवेन ने गेंदबाजी से भी किया कमाल
मिचेल ओवेन ने सिर्फ बल्ले से ही इस AUS vs WI मैच में कमाल नहीं किया। उन्होंने गेंद से भी अपना योगदान दिया। ओवेन को सिर्फ एक ही ओवर डालने का मौका मिला और इसमें उन्होंने 14 रन दे दिए। हालांकि, उनके नाम एक विकेट भी आया। उन्होंने वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप का विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खो चुका था। हालांकि, ओवेन और कैमरन ग्रीन ने अपने योगदान से मैच की काया पलट दी। वेस्ट इंडीज टी20 अंतर्राष्ट्रीय में काफी मजबूत है और ऑस्ट्रेलिया का उन्हें हराना श्रृंखला को शुरुआत में ही उनके पक्ष में कर चुका है।