सिडनी। AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे का समापन किया। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में 3-0 और टी20आई सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। अब ऑस्ट्रेलियन टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच टी20आई और वनडे सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और मेहमान साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे सीरीज में 3-3 मुकाबले खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे का 10 अगस्त से आगाज होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
Some big names return to Australia’s white-ball squads to face South Africa, with the first game in Darwin on August the 10th: https://t.co/IPXEvjNejp pic.twitter.com/Rn7jaEdPqu
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 30, 2025
दोनों ही टीमों में पैट कमिंस का नाम मौजूद नहीं
AUS vs SA सीरीज के लिए आज घोषित की गई दोनों ही टीमों में पैट कमिंस का नाम नहीं हैं। कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श एक बार फिर से वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे, जिसमें कैमरून ग्रीन, जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस शामिल हैं। मॉरिस नवंबर में पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मैच के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और आरोन हार्डी को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया हैं।
A potential ODI debutant for Australia as they name white-ball squads for home stand against South Africa.
More 👇https://t.co/gmT0qdd7EV
— ICC (@ICC) July 30, 2025
पहली बार मिला इस खिलाड़ी को ओडीआई में मौका
मिचेल ओवेन को वेस्टइंडीज के सफल दौरे के बाद पहली बार AUS vs SA सीरीज के लिए वनडे टीम में जगह दी गई है। ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड दोनों की टीम में वापसी हो गई हैं। मैट शॉर्ट भी मांसपेशियों में खिंचाव से उबरकर वनडे और टी20 दोनों टीमों में वापसी कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, इसलिए दोनों का वनडे टीम में नाम नहीं हैं। वहीं, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क होम समर की तैयारी में जुटे हैं। टी20 टीम की बात की जाए तो ट्रेविस और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। इस टीम की कमान भी मिचेल मार्श को सौंपी गई है।
WCL 2025: फिर होगा पंगा..भारत-पाक में सेमीफाइनल तय; क्या बॉयकॉट करेंगे भारतीय प्लेयर्स!
AUS vs SA टी20आई सीरीज का शेड्यूल
10 अगस्त: पहला टी20 मैच, डार्विन
12 अगस्त: दूसरा टी20 मैच, डार्विन
16 अगस्त: तीसरा टी20 मैच, केन्र्स
WCL 2025: चमत्कार से कम नहीं नहीं यह जीत, वेस्ट इंडीज को हरा सेमीफाइनल में इंडिया चैम्पियंस
AUS vs SA ओडीआई सीरीज का शेड्यूल
19 अगस्त: पहला वनडे, केन्र्स
22 अगस्त: दूसरा वनडे, मैके
24 अगस्त: तीसरा वनडे, मैके
KKR : चीफ कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया, अब ये खिलाड़ी दावेदारों में सबसे आगे
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम: मिचेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।