AUS vs SA : ब्रेविस के छक्कों में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, 56 गेंदों पर ठोके 125 रन, साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 53 रनों से जीता

399
AUS vs SA t20 Series, South Africa beat Australia in 2nd T20, Dewald Brevis hits hundred, Breaking News
Advertisement

नई दिल्ली। AUS vs SA : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के 11 महीनों के विजयी रथ को रोक दिया है। 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस के पहले टी-20 शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे AUS vs SA टी20 मैच में 53 रन से शिकस्त दी। यह ऑस्ट्रेलिया की 11 महीनों में पहली हार है। टीम ने इस दौरान लगातार 9 मैच जीते थे, लेकिन अब ये सफर थम गया है।

ब्रेविस ने महज 41 गेंदों पर शतक ठोक दिया। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का सबसे कम गेंदों पर टी-20 शतक रहा। साथ ही यह साउथ अफ्रीका के लिए भी दूसरा सबसे तेज शतक रहा। इससे पहले डेविड मिलर 35 गेंद पर सेंचुरी लगा चुके हैं।

बराबरी पर आई टी20 सीरीज

3 मैचों की AUS vs SA सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीता था। दूसरे मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा।

Rajasthan Women’s T20 Championship : दूसरे दिन सीकर-उदयपुर की सबसे बड़ी जीत, सिर्फ 9 रन पर सिमटी बांसवाड़ा

साउथ अफ्रीका ने बनाया बड़ा स्कोर

डार्विन ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन बना दिए। ब्रेविस ने 56 गेंदों पर 125 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 17.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टिम डेविड ने 50 रन बनाए। प्रोटियाज से क्वेना मफाका और कार्बिन बॉश ने 3-3 विकेट झटके।

Asia Cup : कौन है एशिया कप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जानिए सभी रिकॉर्ड्स यहां

ब्रेविस ने बना दिए बड़े रिकॉर्ड्स

  • ब्रेविस साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 22 साल 105 दिन के उम्र में शतक लगाया।
  • ब्रेविस का शतक साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज है। डेविड मिलर बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद पर शतक बना चुके हैं।
  • ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज T20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 में सबसे तेज शतक लगाया।

AUS vs SA दूसरा टी20 आज, ऑस्ट्रेलिया सीरीज फतह करने; 16 साल पुराना मिथक तोड़ने उतरेगा द. अफ्रीका

AUS vs SA : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका- ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसन, डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, नकाबायोमजी पीटर, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका और लुंगी एनगिडी।

Share this…