सिडनी। AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जिसमें उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से सामना करना पड़ा। वहीं 19 अगस्त से शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत अफ्रीकी टीम ने शानदार तरीके से की जिसमें उन्होंने पहले मुकाबले को 98 रनों से अपने नाम किया। केर्न्स के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से ऑफ स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायन को डेब्यू करने का मौका मिला जिसमें वह अपने पहले मुकाबले के बाद बॉलिंग एक्शन को लेकर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
Spinner under scanner after his action was reported following the first #AUSvSA ODI in Cairns.https://t.co/UA3JDSggCW
— ICC (@ICC) August 20, 2025
प्रेनेलन सुब्रायन को आईसीसी ने दिया 14 दिन का समय
वनडे डेब्यू मैच में प्रेनेलन सुब्रायन ने 10 ओवर्स की गेंदबाजी में 46 रन देने के साथ एक विकेट हासिल किया। वहीं AUS vs SA इस मैच के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी से शिकायत की गई जिसपर अब एक्शन लिया गया है। मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जताई गई है। अब प्रेनेलन सुब्रायन को आईसीसी की ओर से मान्यता प्राप्त टेस्ट फैसिलिटी में अपनी गेंदबाजी की जांच करानी होगी। सुब्रायन ने जुलाई महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। सुब्रायन को अब उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिए आईसीसी की ओर से मान्यता प्राप्त किसी टेस्टिंग सेंटर जाना होगा, जिसमें उन्हें 14 दिन का समय दिया गया है।
Vinod Kambli की तबियत नासाज, भाई बोले-प्लीज उनके लिए दुआ कीजिए
वनडे सीरीज में गेंदबाजी करना जारी रखेंगे सुब्रायन
आईसीसी की तरफ से प्रेनेलन सुब्रायन को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर टेस्टिंग सेंटर में की जाने वाली जांच के 14 दिनों के अंदर रिजल्ट आने तक वह बॉलिंग जारी रख सकते हैं। ऐसे में प्रेनेलन सुब्रायन AUS vs SA वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब सुब्रायन को अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर जांच का सामना करना पड़ा हो। दिसंबर 2012 में, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दो अलग-अलग स्वतंत्र परीक्षणों में उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उन्हें उसमें सुधार को लेकर समय दिया था, जिसके बाद जनवरी 2013 में सुब्रायन को फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी गई थी।