सिडनी। AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम की सफलता में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है। खासतौर पर केशव महाराज और लुंगी एनगिडी ने अपनी घातक गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है। पहले ओडीआई में केशव महाराज के शानदार 5 विकेट के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से धूल चटाते हुए सीरीज का शानदार अंदाज में आगाज किया था। इसके बाद दूसरे वनडे में लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को अकेले पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे 84 रन से जीतते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।
A fiery performance won Lungi Ngidi the Player of the Match award in the second ODI 👌#AUSvSA 📝: https://t.co/AmJlIDzV4N pic.twitter.com/3KPWMeMQuS
— ICC (@ICC) August 23, 2025
अफ्रीकी गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने
दरअसल, यह पहली बार है जब किसी द्विपक्षीय ओडीआई सीरीज में दो विदेशी खिलाडिय़ों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक पारी में 5-5 विकेट चटकाए हों। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी ऐसा अद्भुत नजारा देखने को नहीं मिला था। यह उपलब्धि इस बात का सबूत है कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बेहद खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। AUS vs SA पहले ओडीआई में केशव महाराज ने महज 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
🚨 MATCH RESULT 🚨
The Proteas followed up a dominant bowling display in the first ODI with another clinical performance in the second. 👏🇿🇦
They win the second ODI by 84 runs, sealing the series 2-0 with one match left to play. 🏏🔥#WozaNawe pic.twitter.com/j9C3EamZUi
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 22, 2025
दोनों मुकाबलों में कंगारू पार नहीं कर सके 200 रनों का आंकड़ा
इसके बाद दूसरे ओडीआई में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी की कमान संभाली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। लुंगी एनगिडी ने अपनी रफ्तार और उछाल से कंगारू बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलियन टीम 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 37.4 ओवर में महज 193 रनों पर ही ढेर हो गई। AUS vs SA सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते समय दोनों बार 200 रनों का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका।
RCA : जयपुर-सीकर बनीं सीनियर वीमेन टी20 टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता
तीन बार सीरीज जीतकर अफ्रीका ने किया कमाल
इस जीत के बाद पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए साउथ अफ्रीका को एक अनूठी लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीतना किसी भी विदेशी टीम के लिए बेहद मुश्किल माना जाता है। तेज और बाउंस वाली पिचों पर मेजबान गेंदबाजों के सामने टिक पाना आसान नहीं होता। इसी वजह से क्रिकेट इतिहास में अब तक बहुत कम टीमें वहां जाकर सीरीज जीत पाई हैं। भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमें भी केवल एक-एक बार ही ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीत सकी हैं। वहीं, पाकिस्तान ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने AUS vs SA तीन सीरीज जीतकर सबको पीछे छोड़ दिया।