AUS vs SA: निर्णायक तीसरे टी20 से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, तीन मैच जिताऊ खिलाड़ी बाहर

610
AUS vs SA big blow to australia as three key players ruled out, latest sports update
Advertisement

सिडनी। AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3 बड़े झटके लगे हैं। 3 खिलाड़ी टी20 सीरीज डिसाइडर मैच के अलावा इतने ही मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इनमें ऑलराउंडर मिचेल ओवेन, तेज गेंदबाज लांस मोरिस और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट शामिल हैं।

मिचेल ओवन 12 दिनों के अनिवार्य स्टैंड आउट पीरीयड में

AUS vs SA डार्विन मैच में में कगिसो रबाडा की एक गेंद मिचेल ओवेन के हेलमेट पर लगी थी। इसके बाद उनका कनकशन टेस्ट हुआ और उसमें वे पास हो गए। एक और गेंद उनके ग्रिल पर लगी। बाद में कनकशन के कुछ लक्षण उनके अंदर नजर आए। ऐसे में वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक टी20 मैच और उसके बाद होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें कम से कम 12 दिनों के अनिवार्य स्टैंड-आउट पीरियड में रहना होगा, जिसका मतलब है कि वह वनडे डेब्यू का मौका गंवा देंगे।

लांस मॉरिस और ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट भी बाहर

IPL2021: आज खेलने उतरेगा सबसे महंगा खिलाडी

तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट भी अगले मंगलवार से शुरू होने वाली AUS vs SA वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, जबकि आरोन हार्डी और मैट कुहनेमैन को टीम में शामिल किया गया है। मॉरिस ने सीरीज की तैयारी के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी। यह सीरीज उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी करा सकती थी, लेकिन अब उसमें देरी होगी। वह आगे की जांच के लिए पर्थ लौट आए हैं। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट अभी भी वेस्टइंडीज में मांसपेशियों में खिंचाव से उबर नहीं पाए हैं। वह AUS vs SA पहले दो टी20 मैचों से बाहर हुए थे और अब आखिरी टी20 के साथ-साथ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

Virat Kohli ने खराब किया बाबर आजम का करियर, पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब बयान

AUS vs SA वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम अब इस प्रकार है

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शुइस, नैथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन और एडम जैम्पा।

Share this…