Aus vs SA: बारिश ने बिगाड़ा खेल, तीसरे दिन एक गेंद भी नहीं, ख्वाजा का इंतजार बरकरार

0
230
Aus vs SA 3rd Test Day 3 washed out, Khawaja Still waiting for double ton
Advertisement

सिडनी। Aus vs SA तीसरे व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। इससे ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका पर क्लीन स्वीप करने के मौके को झटका लगा है। इसके साथ ही उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक का इंतजार बरकरार है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट में शुरुआत से ही अड़चनें देखने को मिली। Aus vs SA तीसरे टेस्ट के पहले दिन केवल 47 ओवर का खेल हो पाया था जबकि दूसरे दिन बारिश के कारण मैच जल्दी रोका गया था। अब तीसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरे दिन स्टंप्स के बाद स्कोर 131 ओवर में 4 विकेट पर 475 रन है। उस्मान ख्वाजा 195* और मैट रेनशॉ 5* रन बनाकर नाबाद हैं।

आखिरी दो दिन बारिश नहीं होने के आसार

मौसम विभाग की मानें तो Aus vs SA तीसरे टेस्ट के आखिरी दो दिन बारिश नहीं होने की संभावना है, लेकिन इसमें मैच का नतीजा निकलना मुश्किल हो रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान संभालेंगी। बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगभग अपनी जगह तय कर चुकी है।

IPL 2023 में खेलेंगे कैमरून ग्रीन, मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत

क्लीन स्वीप के बिना भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में

इस Aus vs SA मैच का नतीजा जो भी निकले ऑस्ट्रेलिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत या फिर दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हो सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद फाइनलिस्ट का पता चलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में उपमहाद्वीप में अच्छा प्रदर्शन किया। कंगारू टीम ने पाकिस्तान को मात दी जबकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई। हालांकि, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कड़ी परीक्षा हो सकती है, जो फाइनल में पहुंचने के लिए टर्निंग पिचों का उपयोग कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here