AUS vs SA: आज तीसरा और फाइनल मुकाबला, होगी करो या मरो की जंग; इतिहास पलटने उतरेंगी दोनों टीमें

554
AUS vs SA 3rd t20 today, both teams ready for series decider match, latest sports update
Advertisement

सिडनी। AUS vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज दोपहर खेला जाएगा। जो टीम इसे जीतेगी, वह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी। तीसरा टी20 मैच सीरीज के लिहाज से निर्णायक मुकाबला है। यह मैच एक ऐसे मैदान पर हो रहा है, जहां पहली बार पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। 2022 में इस मैदान पर खेले गए वनडे और बीबीएल मैचों के आधार पर ऐसा लगता है कि यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। आज दोपहर 2.45 बजे यह मुकाबला शुरू होगा और दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। अगर द. अफ्रीका मुकाबला जीतजी है वह ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराकर नया इतिहास रच देगी।

ऑस्ट्रेलिया लगाएगी स्पिनर्स पर दांव, द. अफ्रीका को पेस पर भरोसा

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा इस पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा ग्लैन मैक्सवेल भी गेंदबाजी में टीम को महत्वपूर्ण शुरुआत दिला सकते हैं। हालांकि, AUS vs SA बीते दो टी-20 मैचों में मैक्सवेल ने अच्छी गेंदबाजी का प्रयास जरूर किया, लेकिन रन भी लुटाए। दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी-20 में जीत के साथ ऊंचे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। माना जा रहा है कि टीम में एक-दो खिलाडिय़ों को छोडक़र ज्यादा बदलाव देखने को न मिले। साउथ अफ्रीका अपनी पेस बैटरी पर भरोसा करेगी। उनके पास ओपनिंग स्लॉट में कप्तान एडेन मार्करम के साथ टीम में कई घातक बल्लेबाज हैं।

Sanju Samson की CSK से नहीं बनी बात, अब इस टीम से कर डाली बड़ी डील!

आज एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे मैक्सवेल

आज AUS vs SA मैच में ग्लेन मैक्सवेल अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 विकेट और 2500 से अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं। मैक्सवेल ने अब तक 123 टी20 मैचों में 2771 रन बनाए हैं और 49 विकेट लिए हैं। अगर तीसरे टी20 में मैक्सवेल एक विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो उनके कुल 50 विकेट हो जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 विकेट लेने और 2500 या उससे अधिक रन बनाने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय टी20 में जिन खिलाडिय़ों ने अब तक 50 विकेट और 2,500 या उससे अधिक रन बनाए हैं, वे हैं शाकिब अल हसन, मोहम्मद हफीज और वीरनदीप सिंह।

ENG vs IRE: इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ियों पर लगाया दांव, महज 21 साल के प्लेयर को बनाया कप्तान

आंकड़ों से लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

AUS vs SA तीन टी20 मैचों की इस द्विपक्षीय सीरीज के फाइनल व रोमांचक टी20 मुकाबले से पहले दोनों टीमों के टी20 क्रिकेट के आंकड़े जानना जूरूरी है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 27 टी20 मैच हो चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 18 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम सिर्फ 9 बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी है जिसमें पिछले टी20 की जीत भी शामिल है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच अब तक इतिहास में 9 टी20 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें 6 बार मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को विजय प्राप्त हुई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर जीतने में सफल हो पाई है।

IPL: आर अश्विन का CSK पर बड़ा आरोप, कहा-इस खिलाड़ी के लिए ‘अंडर द टेबल’ हुई करोड़ों की डील

AUS vs SA टी20 सीरीज में दोनों टीमें इस प्रकार है

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, प्रेनेलन सुब्रायन और नंद्रे बर्गर।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शुइस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और मैथ्यू कुहनेमन।

Share this…