AUS vs SA 3rd T-20: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप, साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

0
919
AUS vs SA 3rd T-20 Australia clean sweeps the series 3-0, beats South Africa by 5 wickets
Pic Credit: @ICC
Advertisement

डरबन। AUS vs SA 3rd T-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया है। डरबन के सहारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 3 मैचों की इस सीरीज में मिशेल मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है। उन्होने 3 मैचों की इस श्रृखंला में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए है, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, पारिवारिक कारणों के चलते मुंबई लौटे

सीन एबट ने झटके 4 विकेट

AUS vs SA 3rd T-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के अपने पहले दो विकेट तेम्बा बवुमा और मैथ्यू ब्रीत्ज़के के रूप में मात्र 12 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऐडन मारक्रम के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने 34 गेंदों में 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मारक्रम 23 गेंदों में 41 रन तथा हेंड्रिक्स ने 30 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं, मिडिल ओवर में बल्लेबाजी करने आए डोनोवन फरेरा ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बॉलिंग ऑलराउंडर सीन एबट ने 4 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट तथा तनवीर सांघा ने 1 विकेट प्राप्त किया।

US Open 2023: मेदवेदेव लगातार चौथी बार प्रीक्वाटरफाइनल में पहुँचे; अल्कारेज, जोकोविच और ज्वेरेव ने भी बनाई जगह

ट्रेविस हेड ने खेली आतिशी पारी

AUS vs SA 3rd T-20 191 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पहले दो विकेट मैथ्यू शॉर्ट और कप्तान मिचेल मार्श के रूप में सिर्फ 43 रन गवां दिये थे। इसके बाद ओपनर ट्रेविस हेड ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोश इंग्लिस के साथ मिलकर 82 गेंदों में 85 रन की आतिशी साझेदारी की। इंग्लिस 22 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, हेड ने 48 गेंदों में 91 रन की आतिशी पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड भी दिया गया। इसके अलावा 21 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से ब्योर्न फोर्टुइन और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 2-2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here