मैकाय। AUS vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम ने 10 साल बाद वनडे में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इससे पहले, 4 मार्च 2015 को पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 24.5 ओवर में महज 155 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 276 रनों से जीता। हालाकि AUS vs SA सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम की।
Australia secure a massive win with their all-round brilliance in Mackay 🎉#AUSvSA pic.twitter.com/ZYYY92sHIs
— ICC (@ICC) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (142), कप्तान मिचेल मार्श (100) और कैमरन ग्रीन (118’) ने शतक ठोके। जबकि एलेक्स कैरी ने भी नाबाद 50 रन बनाकर पारी का शानदार अंत किया। इस पारी से ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। यह ऑस्ट्रेलिया का वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 434 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
🚨 MATCH RESULT 🚨
A fantastic series wraps up in Mackay, with Australia taking the final ODI by 276 runs. 🏏🔥
It’s the Proteas who sealed a hard-fought ODI series triumph on Australian soil 2-1. 💪🇿🇦#WozaNawe pic.twitter.com/7h1QsoW8hp
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार बनाया 400+ का स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार 400 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। टीम ने पहली बार 400 रन का आंकड़ा 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही पार किया था। तब जोहांसबर्ग में खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 434/4 का स्कोर बनाया था। टीम ने दूसरी बार 400+ का स्कोर 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने 417/6 का स्कोर बनाया। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार 400 रनों का आंकड़ा पार किया।
For just the second time in ODI history, the top three all scored centuries! Alex Carey also made 50* coming in at four, as Australia posted a massive 2-431!#AUSvSA live blog: https://t.co/E8dkFmvx1s pic.twitter.com/ObInu7g5br
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
वनडे में सबसे ज्यादा 400+ का स्कोर साउथ अफ्रीका के नाम
AUS vs SA दूसरा वनडे आज, द. अफ्रीका कब्जाएगी सीरीज या ऑस्ट्रेलिया करेगा पलटवार; रोचक होगा मुकाबला
साउथ अफ्रीका ने वनडे में सबसे ज्यादा 8 बार 400 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय टीम ने 7 बार यह कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार 400 रन का आंकड़ा पार किया है।
Cheteshwar Pujara ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट
ओपनर्स के बीच 250 रन की साझेदारी
AUS vs SA वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन शतक लगे। ओपनर ट्रैविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श के बीच 205 गेंदो पर 250 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी केशव महराज नो तोड़ी। ट्रेविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, जो 103 गेंदों पर 142 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं, मिचेल मार्श 106 गेंद पर 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद की कसर कैमरन ग्रीन 118 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे। वहीं एलेक्स कैरी ने 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए।